21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑटो की भीषण टक्कर से बाइक सवार की मौत, एक जख्मी

नगर क्षेत्र के संकट मोचन मंदिर के पास एक तेज रफ्तार ऑटो ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी है. इससे मौके पर एक बाइक सवार की मौत हो गयी, वहीं दूसरा व्यक्ति जख्मी हो गया.

नवादा कार्यालय. नगर क्षेत्र के संकट मोचन मंदिर के पास एक तेज रफ्तार ऑटो ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी है. इससे मौके पर एक बाइक सवार की मौत हो गयी, वहीं दूसरा व्यक्ति जख्मी हो गया. आक्रोशित परिजनों ने मुआवजे को लेकर शव को सड़क पर रख घंटों हंगामा किया. मामला नगर थाना क्षेत्र के रामनगर स्थित संकट मोचन मंदिर के पास का है. मृतक की पहचान जंगल बेलदारी निवासी छोटेलाल राजवंशी के 25 वर्षीय पुत्र चंदन राजवंशी के रूप में की गयी. वहीं, साथ में बैठे मनोज राजवंशी बुरी तरह से जख्मी हो गया है. चंदन राजमिस्त्री का काम करता था. काम करने के लिए गुरुवार की सुबह घर से निकाला था. मौत की खबर सुन परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनो का रो-रोकर बुरा हाल है.

नवादा-बिहारशरीफ पथ पर यातायात किया बाधित

घटनास्थल पर आक्रोशित परिजनों ने पहुंचकर नवादा-बिहारशरीफ पथ पर संकट मोचन के पास शव को सड़क पर रखकर घंटों हंगामा किया. परिजनों ने दोषी ऑटो चालक को गिरफ्तार करने और मृतक के आश्रितों को उचित मुआवजा देने की मांग कर थे. नगर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार दल-बल से पहुंचकर परिजनों को समझने बुझाने का लगातार प्रयास कर रहे थे, लेकिन बिना मुआवजे को लेकर हटने को लोग तैयार नहीं हो रहे थे. जाम हटाने को लेकर सदर प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी भी जाम स्थल पर पहुंचे और सामाजिक सुरक्षा के 20 हजार रुपये, कबीर अंत्येष्टि के पांच हजार रुपये देने के बाद अन्य उचित मुआवजे का आश्वासन दिया. इसके बाद परिजनों के द्वारा शव को हटाया गया. थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया है कि मृतक राजमिस्त्री के काम के लिए बाइक से घर से निकला था, लेकिन रास्ते में किसी अज्ञात ऑटो ने जोरदार टक्कर मार दी. इससे बाइक सवार एक की मौत हो गयी है. पोस्टमार्टम के बाद शव को लेकर संकट मोचन मंदिर के पास जाम कर दिया था. समझाने-बुझाने और उचित मुआवजे के बाद शव को हटा लिया गया है. ऐसे ऑटो चालक ऑटो को लेकर फरार हो गया है, जिसकी शीघ्र पहचान की जायेगी. गौरतलब है कि कि शहर के व्यस्त इलाके में ऑटो और इ-रिक्शे की तेज रफ्तार से आये दिन दुर्घटना हो रही है. इस पर पुलिस प्रशासन को विशेष नजर रखने की जरूरत है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें