जिले में 300 इंट्री प्वाइंटों पर लगाये जायेंगे सीसीटीवी : विवेक ठाकुर

विकसित-नवादा बनाने के लिए जन आकांक्षाओं को दी जा रही तरजीह

By Prabhat Khabar News Desk | December 26, 2024 10:15 PM

नवादा कार्यालय. जिले के अंदर सभी 300 इंट्री प्वाइंटों पर इंटीग्रेटेड सर्विलांस से निगरानी की जायेगी. इसके लिए पुलिस विभाग की ओर से स्टेट को प्रपोजल दिया गया है. इन सभी क्षेत्रों में सर्विलांस मॉनीटरिंग के माध्यम से सुरक्षा व्यवस्था को एक नयी मजबूती मिलेगी. सीसीटीवी कैमरे की निगरानी से जिले में प्रवेश और एग्जिट करने वाले लोगों की मॉनीटरिंग में मदद होगी. उक्त बातों की जानकारी सांसद विवेक ठाकुर ने गुरुवार को परिसदन में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान कही. सांसद विवेक ठाकुर ने कहा कि नवादा के लिए आज ऐतिहासिक दिन है, क्योंकि दशकों पुराने रजौली न्यूक्लियर प्लांट के प्रथम अध्ययन के लिए एनटीपीसी के द्वारा प्रतिनियुक्ति किये गये तकनीकी अधिकारी ने प्रारंभिक अध्ययन गुरुवार से शुरू किया है. एनटीपीसी के तीन सदस्य टीम हरदिया स्थित फुलवरिया डैम का निरीक्षण करके न्यूक्लियर पावर प्लांट लगाने की संभावनाओं की तलाश करना शुरू किये हैं. रजौली में न्यूक्लियर पावर प्लांट स्थापित हो इसके लिए प्रति संवेदनशील और सकारात्मक सोच के साथ काम शुरू किया गया है. जिसका फायदा जिला ही नहीं पूरे राज्य को मिलेगा. बिहार बिजली में सरप्लस होकर बिजली बेचने वाले राज्यों में शामिल हो सकेगा. सांसद ने इसके अलावा बताया कि बिजली विभाग के द्वारा पिछले दिनों की गयी बैठक के अनुसार नवादा के रोह, कौवाकोल, कुलना, खानपुर, बस्ती बीघा में पावर सबस्टेशन लगाने की अनुमति दे दी है. इसके अलावा इन स्थानों पर टोटल वायर भी रिप्लेसमेंट होगा. रेलवे में हो रहे कई नये निर्माण कार्य रेलवे दोहरीकरण के काम पर चर्चा करते हुए सांसद ने कहा कि रेलवे के कई प्रोजेक्ट पर जिला में काम हो रहा है. मार्च 2025 तक इस रेल खंड के स्मूथ हो जाने की संभावना है. एनटीपीसी के लिए कोयला लाने को लेकर कोडरमा तक के रेलखंड निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण के विकल्प के रूप में रेलवे फ्लाइओवर से तिलैया जंक्शन के पास कार्य करने की योजना बनायी गयी है. इसमें लगभग 2200 करोड रुपये की खर्च होंगे. इसके अलावा रेल दोहरीकरण होने के बाद आरओबी बनाने की प्रस्ताव के तहत खखरी, जसौली में निर्माण पूरा किया गया है जबकि सोनबरसा, मिल्की, बलवा, आंती, अतौआ चातर आदि का प्रस्ताव लंबित है. संसद में इसके अलावा कई अन्य विकास के कार्यों की चर्चा करते हुए कहा कि 20 सूत्री की बैठक में ही नये नगर भवन बनाने का प्रस्ताव लिया गया है. बुधौल और खुरी नदी के पास नए पार्क बनाने का काम जल्द ही शुरू होगा. केंद्रीय विद्यालय के लिए विधानसभा चुनाव के पहले जमीन उपलब्ध हो जाने पर निर्माण शुरू होने की बात कही. इंडस्ट्री कॉरिडोर से जोड़ा जायेगा अमृतसर कोलकाता इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के तहत गया के डोभी में 1400 एकड़ जमीन पर इंडस्ट्री हब बनाया जा रहा है. इसी के अंतर्गत नवादा में भी कई कलस्टर का निर्माण होगा. इसके लिए पहल की जा रही है. उन्होंने कहा कि 200 से 300 एकड़ के कई इंडस्ट्री हब बनाने का प्रस्ताव है, इसके लिए केंद्र और राज्य की सरकार से लगातार पहल की जा रही है. धार्मिक पर्यटन क्षेत्र को मिलेगा बढ़ावा: जिले के धार्मिक पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए काम किया जा रहा है. जिला के सीतामढ़ी, हडिया, आती, चामुंडा स्थान आदि पर्यटन क्षेत्र के विकास के लिए पर्यटन विभाग के द्वारा पहल करके क्षेत्र को विकसित करने का प्रयास हो रहा है. पर्यटन को बढ़ावा मिलने से स्थानीय लोगों का रोजगार बढ़ेगा. प्रेस वार्ता के दौरान जिला अध्यक्ष अनिल मेहता, प्रमोद कुमार चुन्नू, संजय कुमार मुन्ना, नंदकिशोर चौरसिया आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version