20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नवादा, मुजफ्फरपुर, भोजपुर, मुंगेर सहित कई जिलों की टीमों ने जीते मैच

हरिश्चंद्र स्टेडियम में राज्यस्तरीय रग्बी फुटबॉल चैंपियनशिप का हो रहा है आयोजन

नवादा कार्यालय. राज्यस्तरीय रग्वी फुटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन जिला मुख्यालय के हरिश्चंद्र स्टेडियम में किया जा रहा है. खेल विभाग व बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के तत्वावधान में नवादा जिला प्रशासन की ओर से प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है. प्रतियोगिता के आयोजन में लगे शारीरिक शिक्षक संतोष कुमार वर्मा ने बताया कि दूसरे दिन बारिश व प्रतिकूल मौसम के बावजूद सभी मैचों को कराया जा रहा है. मैचों के परिणाम में नवादा जिले की टीम ने दरभंगा की टीम को जीरो के मुकाबले 21 अंकों से पराजित किया. वहीं, भोजपुर की टीम ने अरवल की टीम को जीरो के मुकाबले 43 अंकों से हराया. मुजफ्फरपुर की टीम ने पूर्णिया को सात अंक के मुकाबले 31 अंकों से हराया. मुंगेर की टीम ने औरंगाबाद की टीम को जीरो के मुकाबले पांच अंको से हराया. रोहतास की टीम ने जमुई की टीम को ड्रा पर रोका. सारण की टीम ने गया को जीरो के मुकाबले पांच अंको से हराया. भागलपुर की टीम ने वैशाली की टीम को जीरो के मुकाबले 33 अंकों से हराया. बेगूसराय व शेखपुरा के बीच मैच सात अंकों पर ड्रा रहा. मुजफ्फरपुर की टीम ने नालंदा की टीम को सात अंकों के मुकाबले 22 अंकों से पराजित किया. दरभंगा की टीम ने खगड़िया की टीम को जीरो के मुकाबले 37 अंकों से हराया. जहानाबाद और अरवल के बीच मैच ड्रा रहा. पूर्णिया की टीम में मधुबनी की टीम को जीरो के मुकाबले 7 अंकों से हराया. पटना की टीम ने औरंगाबाद की टीम को जीरो के मुकाबले 48 अंकों से हराया. नवादा की टीम ने जमुई की टीम को जीरो के मुकाबले 34 अंकों से हराया. नालंदा की टीम ने सारण की टीम को जीरो के मुकाबले 49 अंकों से हराया. भोजपुर की टीम ने जहानाबाद की टीम को जीरो के मुकाबले 35 अंकों से हराया. शेखपुरा की टीम ने मुंगेर की टीम को पांच के मुकाबले 12 अंकों से हराया. मुजफ्फरपुर की टीम ने मधुबनी की टीम को जीरो के मुकाबले 38 अंकों से हराया. दरभंगा की टीम ने रोहतास की टीम को जीरो के मुकाबले 35 अंकों से हराया. भागलपुर की टीम ने अरवल की टीम को जीरो के मुकाबले 12 अंकों से हराया. पूर्णिया की टीम ने सारण की टीम को जीरो के मुकाबले 22 अंकों से हराया. बेगूसराय की टीम ने औरंगाबाद की टीम को जीरो के मुकाबले 12 अंकों से हराया. जमुई ने को जीरो के मुकाबले 7 अंकों से पराजित किया. नालंदा में मधुबनी को जीरो के मुकाबले 20 अंकों से पराजित किया. 28 अक्त्तूबर को विजेताओं की होगी घोषणा: प्रतियोगिता चार दिवसीय चल रहा है, जो 25 अक्त्तूबर से शुरू होकर 28 अक्त्तूबर को समाप्त होगी. बिहार राज्य रग्वी संघ के महासचिव पंकज कुमार ज्योति व नवादा जिला रग्वी संघ के सचिव विक्रम कुमार प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए जुटे हुए हैं. इस मैच को बेहतरीन बनाने के लिए जिले के समाजसेवी डॉ आरपी साहू, प्रशिक्षु आइपीएस आलोक राज नारायण, नवादा जिला रग्वी फुटबॉल संघ के अध्यक्ष एके गुरु आदि लोग खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके मनोबल को बढ़ाया. प्रतियोगिता के आयोजन में रामविलास प्रसाद, शिव कुमार प्रसाद, रामयत्न यादव, अलखदेव प्रसाद, संतोष कुमार वर्मा, सुभाष कुमार, शिवनंदन प्रसाद, जितेंद्र कुमार, सुधाकर शर्मा, अराधना कुमारी, महेश यादव, सुधांशु कुमार, सुनील कुमार, चंदन कुमार, रंजीत कुमार आदि लोग लगे हुए हैं. वहीं पटना से आये सभी तकनीकी पदाधिकारी इस मैच का संचालन कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें