मॉडल टाउन बनाने को लेकर हिसुआ नप का होगा डिजिटल सर्वे

बनेगा डिजिटल मैप, हरेक घर को मिलेगा डिजिटल यूनिक नंबर प्लेट

By Prabhat Khabar News Desk | August 1, 2024 5:44 PM

हिसुआ.

हिसुआ नगर पर्षद को मॉडल टाउन का रूप देने को लेकर अमेरिका और विदेशों को तर्ज पर नप का डिजिटल सर्वे होगा. गुरुवार को हिसुआ नप सभागार में इसको लेकर बैठक हुई. इसमें सर्वे कंपनी के अधिकारी और नप के मुख्य पार्षद पूजा कुमारी, उपमुख्य पार्षद टिंकू कुमार चौधरी सहित पार्षद और नप कर्मियों ने हिस्सा लिया. सीइ इनफो सिस्टम लिमिटेड, इंडिया (मैपमाई इंडिया) कंपनी के तत्वावधान में सर्वे का काम होगा. सर्वे कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर तनुज कुमार सिंह और नवादा व हिसुआ के टाउन प्लानर अमित कुमार बैठा ने नपं के जनप्रतिनिधियों और नप कर्मियों को इसकी विस्तृत जानकारी दी और सर्वे में सहयोग करने की अपील की. प्रोजेक्ट मैनेजर तनुज कुमार सिंह ने बताया कि इसको लेकर घर-घर सर्वे किया जायेगा. घरों और भूमि का डिजिटल मैप बनेगा. वार्ड के घरों के अलावा नाली, गली, परती जमीन, कच्चा रोड, पक्का रोड, आवासीय और व्यावसायिक परिसर, बिजली पोल, लाइट, कुआं, तालाब, पइन-पोखर सभी का डिजिटल सर्वे और फोटोग्राफी होगा. सभी घरों को डिजिटल यूनिक नंबर प्लेट दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि सभी कार्य पूर्ण रूप से नि:शुल्क किया जायेगा. बैठक में सर्वसम्मति से पायलॉट वार्ड के रूप में नप के वार्ड-06 पांचू गढ़ पर, कोयरी टोला, मौलवी टोला का चयन किया गया. बैठक में मुख्य, उपमुख्य पार्षद के अलावा पार्षद शोभा देवी, शंभू शर्मा, पंकज सिंह, सुधीर कुमार, असगर अली, विनोद चंद्रवंशी, सोनी कुमारी, अनुपमा कुमारी, गया प्रसाद, जेई सुबोध कुमार, स्वच्छता पदाधिकारी रजनीश कुमार गुलशन, नप कर्मी अशोक कुमार, बबलू सिन्हा, गौतम कुमार, मुकेश सिन्हा, पुरूषोत्तम पांडेय, मनोरंजन कुमार आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version