पटना. डीएम ने पटना सिटी अनुमंडल के लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी राधेश्याम मिश्र को मुसल्लहपुर हाट समिति का निर्वाचन जल्द कराने का निर्देश दिया है. डीएम ने चुनाव कराने के लिए राधेश्याम मिश्र को प्रेक्षक नियुक्त किया है. अपने पत्र में डीएम ने लिखा है कि कोइरी हितकारिणी पंचित हाट समिति की चुनाव समिति का कार्यकाल जनवरी 2025 तक है. ऐसे में जल्द चुनाव करा लें. साथ ही सिटी एसडीपीओ को भी आवश्यक पुलिस बल उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. मुसल्लहपुर हाट समिति के पूर्व महासचिव अनिल मेहता ने कहा कि कार्यकाल खत्म होने के बावजूद निवर्तमान अध्यक्ष द्वारा संस्था की रकम लगातार खर्च की जा रही है. नियमों से परे जाकर संस्था का संचालन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि डीएम के आदेश के बावजूद अब तक निर्वाचन नहीं कराया गया. यह गंभीर मामला है. बता दें कि 30 सितंबर 2021 को ही हाट समिति की कमेटी का कार्यकाल समाप्त हो गया था. निबंधन विभाग के निर्देश पर पटना डीएम ने लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी राधेश्याम मिश्र को जल्द चुनाव कराने के लिए प्रेक्षक नियुक्त किया था. राधेश्याम मिश्र ने 18 जुलाई को ही प्रेक्षक के रूप में कार्यभार संभाल लिया था, लेकिन अब तक चुनाव नहीं कराया गया. ऐसे में डीएम ने उन्हें फिर से पत्र लिखा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है