18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Navratri 2024: नहीं बख्शे जाएंगे दुर्गा पूजा में खलल डालने वाले, पुलिस को मिली टियर गैस, वाटर कैनन चलाने की ट्रेनिंग

Navratri 2024: दुर्गापूजा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन प्रतिबद्ध है. असामाजिक तत्वों द्वारा किसी प्रकार की खलल पैदा करने वालो से निपटने के लिए पुलिस ने पूरी तैयारी कर रखी है.

Navratri 2024, नवादा. दुर्गापूजा शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर जिले की पुलिस प्रशासन प्रतिबद्ध है. पूजा के दौरान खलल पैदा करने वालो पर पुलिस की पैनी नजर रखने की तैयारी की जा रही है. एसपी अभिनव धीमान के निर्देश पर पुलिस केंद्र नवादा में कुछ विशेष पुलिसकर्मी को विशेष परिस्थिति से निपटने के लिए विशेष रूप से प्रशिक्षित किया गया. आगामी दुर्गापूजा में किसी भी परिस्थिति में असामाजिक तत्वों तथा हिंसा फैलाने वालों से निपटने के लिए पुलिस विभिन्न संसाधन को पहले मेंटेन कर तैयार कर लिया है. जिसमें से टियर गैस, वाटर केनन, ब्रज, लैंड माइंस, तीन ट्रूप तथा एक कैदी वाहन को विभिन्न परिस्थितियों में निपटने के लिए तैयार कर लिया गया है.

पुलिस हर तरह से रेडी

पुलिस केंद्र स्थित सार्जेंट मेजर स्वाति कुमारी तथा सार्जेंट सोनू कुमार व तरुण कुमार के द्वारा पुलिस केन्द्र में तैनात अनुभवी पुलिसकर्मी को विशेष प्रशिक्षण दिया गया है. किस परिस्थिति में अश्रु गैस तथा वाटर केनन का इस्तेमाल किया जाएगा, कैसे हिंसा फैलाने वालों को नियंत्रण किया जा सकता है. विभिन्न तरकीब बताकर पुलिस केंद्र में पुलिसकर्मी को प्रशिक्षित कर तैयार किया गया है. पुलिस की सहयोग के लिए विभिन्न संसाधन को भी जांच परख कर रेडी कर लिया गया है.

प्रशासन प्रतिबद्ध

गौरतलब है कि दुर्गापूजा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन प्रतिबद्ध है. किसी भी परिस्थिति में शांतिपूर्ण माहौल को भंग नही होने देंगे,लेकिन असामाजिक तत्वों द्वारा किसी प्रकार की खलल पैदा करने वालो से निपटने के लिए पुलिस पूरी तैयारी कर रखी है. एसपी अभिनव धीमान ने बताया कि दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न की आम लोगो से अपील किया है. एक दूसरे की सहयोग प्रदान करे,लेकिन असामाजिक तत्वों तथा शांतिपूर्ण माहौल में खलल पैदा करने वालो पर पुलिस पैनी नजर रखेगी. शांति भंग करने वाले किसी भी परिस्थिति में बख्शे नही जायेंगे.इसके लिए विशेष पुलिस को प्रशिक्षित किया जा रहा है. जिसकी पूरी तैयारी कर रखी है.

इसे भी पढ़ें: Patna Metro : पटना के मलाही पकड़ी से होगी मेट्रो की शुरुआत, रास्ते में होंगे 26 स्टेशन, इस दिन दौड़ेगी पहली मेट्रो

Bihar Flood: जन सुराज के अध्यक्ष मनोज भारती ने बाढ़ को लेकर दिया बड़ा बयान, बोले- विभीषिका कम करने के लिए हमलोग…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें