नवादा ने संक्रमण के मामले में पड़ोसी जिलों को भी पीछे छोड़ा
जिले में लगातार तेजी से बढ रहा कोरोना संक्रमण अब विकराल रूप ले चुका है. जिले में फैल रहे संक्रमण को देखा जाये तो नवादा ने कई पड़ोसी जिले, राज्य और केंद्र प्रशासित प्रदेशों को पीछे छोड दिया है.
नवादा : जिले में लगातार तेजी से बढ रहा कोरोना संक्रमण अब विकराल रूप ले चुका है. जिले में फैल रहे संक्रमण को देखा जाये तो नवादा ने कई पड़ोसी जिले, राज्य और केंद्र प्रशासित प्रदेशों को पीछे छोड दिया है. बीते दिनों की जांच रिपोर्ट देखी जाए तो 13, 14 और 15 जुलाई को क्रमश: 93, 21 और 90 मरीज संक्रमित पाये गये हैं. आधिकारिक ब्योरे के अनुसार, जिले में कोरोना के संक्रमण से कुल छह लोगों की मौत हुई है. गुरुवार को कोरोना संक्रमितों की संख्या 15 बतायी जाती है.
इससे बचने के लिए लोगों को ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है. समाज के हर तबके के लोग लगभग कोरोना की चपेट में आ रहे हैं. लोगों को अगर कोरोना के संक्रमण से बचना है, तो हर कीमत पर सामाजिक दूरी और मास्क का उपयोग करना होगा. जाने या अनजाने में हम या हमारे आसपास के लोग इस संक्रमण की चपेट आये हैं या नहीं.
इसकी जानकारी के लिए सबको आरोग्य सेतु ऐप अपने मोबाइल में रखने की जरूरत है. समय-समय पर खुद का आकलन करना जरूरी है. दिन प्रतिदिन हालात बिगड़ते जा रहे हैं. कोरोना लगातार लोगों को अपना शिकार बनाते जा रहा है. जिले के हर प्रखंड में कोरोना के मरीज मिल रहे हैं. गांव-गांव तक के लोगों में कोरोना का डर समा चुका है. लेकिन, इसका कहर कम होने की जगह बढता जा रहा है.
posted by ashish jha