24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नवादा में डायरिया से एक साथ 30 लोग बीमार, अस्पताल में बेड की कमी, जमीन पर लेटाकर हो रहा इलाज…

Nawada News: बिहार के नवादा में डायरिया ने अपना कहर बरपाया है. मुफस्सिल क्षेत्र में और हिसुआ के गांधी टोला में डायरिया से 30 लोग बीमार हो गए हैं. जिसके बाद सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है.

Nawada News: बिहार के नवादा में डायरिया ने अपना कहर बरपाया है. मुफस्सिल क्षेत्र में और हिसुआ के गांधी टोला में डायरिया से 30 लोग बीमार हो गए हैं. जिसके बाद सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है. बता दें कि एक साथ इतने मरीजों के पहुंचने पर अस्पताल में बेड की कमी हो गई. जिसके बाद कई मरीजों का इलाज जमीन पर लेटाकर चिकित्सकों को करना पड़ा.

इलाज के लिए अस्पताल पहुंचे मरीजों ने कहा कि गुरुवार की रात हुई तेज बारिश के बाद क्षेत्र में जलजमाव हो गया था. जिससे इलाके में गंदगी फैल गई. उसमें कई प्रकार के कीड़े मकोड़े आ गए. स्थानीय लोगों को आशंका है की इसी की वजह से सभी लोग बीमार पड़े है.

Also Read: पटना घाट से पटना साहिब स्टेशन जाना होगा आसान, जल्द शुरू होगा सड़क निर्माण कार्य, जानें डिटेल्स…

मरीजों में बुजुर्गों और बच्चों की संख्या ज्यादा

बता दें कि बीमार होने में बच्चों और बुजुर्गों की संख्या ज्यादा है. सभी मरीजों को अचानक से उल्टी और दस्त होने लगा. एक के बाद एक मरीजों की संख्या बढ़ने लगी. उसके बाद सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां इलाज के लिए बेड की कमी हो गई. जिससे अस्पताल में अफरातफरी का माहौल हो गया.

बता दें कि सदर अस्पताल में इलाज की उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण उनका जमीन पर लेटाकर इलाज किया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक नवादा सदर अस्पताल में 72 बेड की व्यवस्था है. अस्पताल में एक साथ इतने मरीजों के पहुंचने पर बेड कम पड़ गया था.

Also Read: पटना में दो युवकों को बदमाशों ने मारी गोली, एक की मौत, दूसरा पीएमसीएच रेफर…

अस्पताल में हुई बेड की कमी

सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ अजय कुमार का कहना है कि फिलहाल हमारे पास एक साथ 29 मरीज भर्ती हुए हैं. बेड की कुछ कमी हो गई है. दूसरे वार्ड में जो मरीज कई दिन से भर्ती हैं उन्हें दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया जा रहा है.

रांची पहुंचे शिवराज सिंह चौहान, बोले- झारखंड के मुख्यमंत्री तो जासूस निकले

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें