Nawada news: यात्रियों को रजौली से पटना के लिए मिलेगी आधुनिक बस सेवा

बिहार राजपथ परिवहन निगम के बेड़े में दो और बस हुआ शामिल

By Prabhat Khabar News Desk | December 19, 2024 9:45 PM

नवादा कार्यालय. यात्रियों की सुविधा को देखते हुए बिहार राज्य पथ परिवहन निगम ने अपने बेड़े में दो और बसों को शामिल किया है. अब पटना जाने के लिए कुल 36 बसें हो चुकी हैं. ट्रांसपोर्ट अधीक्षक रामनारायण दुबे ने बताया कि नवादा से पटना जाने के लिए बिहार राजपथ परिवहन निगम के पास कुल 34 बसें सेवा दे रही हैं. इसमें अंडरटेकिंग की 11 बसें, नवादा डिपो की 10 बसें और बिहार निगम की 13 बसें लोगों को सेवा दे रही हैं. हर 15 से 20 मिनट पर पटना जाने के लिए बस तैयार रहती है. इसमें एक एसी, एक डीलक्स, एक सेमी डीलक्स और 31 मार्कोपोलो की साधारण बस के साथ-साथ एक जमुई से पटना भाया नवादा बस सेवा दे रही हैं. अब रजौली से पटना भाया नवादा भी बस सेवा यात्रियों के लिए उपलब्ध करायी जा रही है.

सभी सुविधाओं से लैस है बसें:

बिहार राजपथ परिवहन निगम की ओर से उपलब्ध करायी गयी बसें सभी सुविधाओं से लैस हैं. बसों के अंदर सीसीटीवी कैमरा व इमरजेंसी अलार्म लगाये गये हैं. सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में एक ओर जहां यात्री यात्रा करेंगे, वहीं दूसरी ओर इमरजेंसी सेवाओं के लिए अलार्म भी लगाये गये हैं. यात्री किसी भी तरह की सुविधा मदद करने पर इमरजेंसी अलार्म को बजाकर बस चालक और कंडक्टर को अपनी और सुविधाओं को बता सकते हैं. इसकी जानकारी मिलते हैं बस चालक और कंडक्टर यात्रा करने वाले यात्रियों की मदद करेंगे.

बसों का किया स्वागत:

बिहार सरकार की ओर से नवादा डिपो में दो सरकारी बसों को उपलब्ध कराने पर ट्रांसपोर्ट अधीक्षक रामनारायण दुबे और डिपो के कर्मचारीयों ने आये हुए नयी बसों का स्वागत किया है. ट्रांसपोर्ट अधीक्षक ने कहा है कि बसों कि संख्या बढ़ने से यात्रियों को आने जाने में सुविधा होगी. वहीं, दूसरी ओर नवादा बस डिपो की शक्ति में भी वृद्धि हुई है. नवादा डिपो के सभी कर्मचारियों के द्वारा सरकार के इस कदम का स्वागत करते है.

आवागमन के लिए इस प्रकार देना होगा किराया

यात्रा को सुगम बनाने के लिए रजौली से पटना की बस सुविधा उपलब्ध करायी गयी है. ट्रांसपोर्ट अधीक्षक रामनारायण दुबे ने बताया कि यात्रियों की सुविधाओं को सुगम बनाने के लिए रजौली से पटना-भाया-नवादा के लिए सेवा उपलब्ध करायी गयी है. रजौली से पटना का किराया साधारण बस के लिए 193 रुपये और डीलक्स बस के लिए 213 रुपये किराया लिया जायेगा. इसमें रजौली से फतेहपुर के लिए साधारण बस में 18 रुपये, डीलक्स बस मे 20 रुपये, रजौली से नवादा के लिए साधारण बस में 36 रुपये, डीलक्स बस मे 40 रुपये, रजौली से बिहारशरीफ के लिए साधारण बस में 90 रुपये, डीलक्स बस मे 99 रुपये, रजौली से पटना के लिए साधारण बस में 193 रुपये, डीलक्स बस मे 213 रुपये यात्रियों को देने होंगे. वहीं, पटना से बिहारशरीफ के लिए साधारण बस में 116 रुपये, डीलक्स बस मे 129 रुपये, पटना से नवादा के लिए साधारण बस में 165 रुपये, डीलक्स बस मे 182 रुपये, पटना से फतेहपुर के लिए साधारण बस में 178 रुपये, डीलक्स बस मे 197 रुपए और पटना से रजौली के लिए साधारण बस में 193 रुपये, डीलक्स बस मे 213 रुपये देने होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version