साइबर अपराधी नये तरीके से कर रहे ठगी

nawada news : साइबर फ्रॉड से बचने की पुलिस ने दी हिदायत

By Prabhat Khabar News Desk | November 28, 2024 10:33 PM
an image

नवादा कार्यालय. साइबर फ्रॉड विभिन्न तरीके से आम लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं. इन दिनों साइबर पुलिस के पास अश्लीलता, यौन शोषण हिंसा और समलैंगिकता मामले में ठगी करने की शिकायतें लगातार मिल रही हैं. साइबर पुलिस उपाधीक्षक सह थानाध्यक्ष प्रिया ज्योति ने बताया कि इन दिनों साइबर अपराधियों ने एक नया तरीका ढूंढ लिया है. उन्होंने बताया कि साइबर फ्रॉड बताता है कि इंटरनेट पर सर्विसलांस से पता चला है कि आप अपने मोबाइल पर अश्लील चीजों को ज्यादा देख रहे हैं और यौन शोषण हिंसा और समलैंगिकता को बढ़ावा दे रहे हैं. इसीलिए, आपके ब्राउजर को ब्लॉक किया जाता है. इससे बचने के लिए आपको जुर्माना भरना होगा, नहीं तो पुलिस 12 घंटे की अंदर आपको गिरफ्तार कर लेगी. इस तरह से भयभीत कर साइबर फ्रॉड आमलोगों को अपने जाल में फंसा कर ठगी का शिकार बना रहे हैं. बच्चे व बूढ़े बन रहे शिकार साइबर डीएसपी ने बताया कि इस तरह की ठगी का शिकार बूढ़े और बच्चों को बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि ऐसे साइबर फ्रॉड के झांसे में आने से बचें, नहीं तो आप भी साइबर फ्रॉड के शिकार बन जायेंगे. गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से साइबर अपराधियों ने विभिन्न फाइनेंस कंपनी से सस्ते दर पर लोन दिलाने तथा अन्य कंपनी की फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर फंसा कर लोगों को शिकार बनाया है, जिसकी शिकायतें मिल रही हैं. लेकिन, इन दिनों साइबर अपराधी ठगी के तरीके बदल-बदल कर आमलोगों को चुना लगा रहे हैं. इन दिनों मोबाइल पर विभिन्न तरह की अश्लीलता परोस कर पुलिस के भय के नाम पर साइबर ठगी की जा रही है. ऐसे साइबर फ्रॉड से बचने के लिए साइबर डीएसपी ने प्रेस के माध्यम से जागरूक करने का प्रयास किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version