धान के पुंज में लगी आग, अग्निशमन कर्मियों ने बुझायी आग

Nawada News: The incident took place in ward 14 of Manjhwe village.

By Prabhat Khabar News Desk | December 1, 2024 4:50 PM

नवादा कार्यालय. मंझवे गांव के वार्ड 14 में धान के पुंज में आग लग गयी. घटना की सूचना अग्निशमन विभाग को शनिवार की सुबह 4:30 बजे मिली. इसके बाद अग्निशमन विभाग के कर्मी आग पर काबू पाने के लिए पहुंचे. प्राप्त जानकारी के अनुसार, धान की कटनी के बाद खलिहान में धान का पुंज लगाया गया था. बताया जाता है कि यह धान का पुंज गोरे यादव का था. खलिहान में आठ से 10 धान के पुंज लगे हुए थे. इसमें एक धान का पुंज प्रभावित हुआ. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि शॉर्ट-सर्किट की वजह से यह आग लगी है. अग्निशमन विभाग ने बताया कि दमकल की दो गाड़िया मौके पर पहुंचकर अग्निशमन कर्मियों ने आग पर काबू पाया गया. किसी भी तरह की जान माल की छती नहीं हुई है. मौके पर अग्निशमन विभाग के कर्मी विपिन कुमार, रोशन राज, सुनील कुमार दास, अभय कुमार, विरंजा कुमारी दीपक कुमार और संतोष यादव पहुंच कर आग पर काबू पाया.

संसाधनों का दिखा अभाव: आग को बुझाने के लिए गए कर्मियों के पास संसाधनों की कमी देखने को मिली. मौके पर देखा जा रहा है कि मोबाइल की लाइट से रोशनी दी जा रही है. मोबाइल की लाइट के रोशनी में आग को बुझायी जा रही है. जबकी, सहायक जिला अग्निशमन पदाधिकारी सोम बहादुर तमांग ने बताया कि विभाग के पास दो टॉर्च उपलब्ध है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version