नवादा कार्यालय.
पैक्स चुनाव की बिगुल बजाने के बाद आज से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. जिला के अंदर कुल चार चरणों में चुनाव होंगे. जबकि राज्य में पांच चरणों में चुनाव होने हैं. नवादा जिले में दूसरे चरण में चुनाव नहीं है, जबकि पहले चरण के लिए 11 नवंबर से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी. जानकारी हो कि जिले में कुल 175 प्राथमिक कृषि साख समितियां यानी पैक्स है. इसके चुनाव के लिए नामांकन का कार्य आज से शुरू हो गया है. गोविंदपुर, कौवाकोल, रजौली, सिरदला और मेसकौर क्षेत्र के 64 पैक्स के लिए नामांकन की प्रक्रिया 13 नवंबर तक चलेगी. रविवार की छुट्टी के बावजूद पूरे क्षेत्र में तैयारी को लेकर अधिकारी जुटे दिखे. आचार संहिता के नियमों के अनुकूल ही सभी प्रकार से नामांकन की प्रक्रिया होगी. प्रशासन की ओर से बताया गया कि नामांकन को लेकर निर्देश जारी किये गये हैं. नजीर रशीद कटाने वाले अभ्यर्थी नामांकन के लिए जुटेंगे. सुरक्षा के रहेंगे इंतजाम:नामांकन की प्रक्रिया प्रखंड मुख्यालय में रखी गयी है, जहां पर मजिस्ट्रेट और पुलिस बल्कि तैनाती रहेगी. पैक्स अध्यक्ष के अलावे सदस्य के लिए नामांकन की प्रक्रिया होगी. पहले चरण के लिए चिन्हित पांच प्रखंडों के 64 पैक्स में चुनाव होने हैं. 11 से 13 नवंबर तक नामांकन की प्रक्रिया चलेगी. जबकि 26 नवंबर को पहले चरण के लिए वोट डाले जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है