पंचायत सरकार भवन निर्माण की धीमी गति पर बीडीओ ने लगायी फटकार
Nawada news : बीडीओ ने बैठक कर कर्मी को दिये कई आवश्यक निर्देश
गोविंदपुर. प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार शैलेंद्र ने प्रखंड के सभागार में गुरुवार को कर्मियों के साथ बैठक की. बीडीओ ने लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत प्रखंड के सरकंडा व भवनपुर पंचायत में बने सामुदायिक शौचालय कॉम्प्लेक्स सुचारू रूप से चालू करने का निर्देश दिया. वहीं, शौचालय में ईंट और बालू भरे रहने पर पंचायत सचिव को इसे ठीक कराने का दिशा-निर्देश दिया. बीडीओ ने बताया कि 15वीं मद से खर्च कर इसे दुरूस्त करवा लिया जाए, ताकि ग्रामीण इसका उपयोग कर सके. साथ ही बैठक में बीडीओ ने प्रखंड के विशुनपुर व भवनपुर पंचायत में पंचायत सरकार भवन निर्माण की धीमी गति पर फटकार लगायी. उन्होंने दोनों पंचायत पंचायत सचिवों को 15 दिनों के भीतर इसे पूर्ण कराने का दिशा-निर्देश दिया है, नहीं किये जाने पर विभागीय कार्रवाई की जायेगी. प्रखंड में पूर्व आयोजित पीआरडी के तहत चलने वाले नल-जल योजना के तहत बकाये बिजली बिल राशी को शून्य करने का दिशा-निर्देश दिया है. साथ ही वर्तमान समय में अनुरक्षक के पद पर बहाल कर्मियों का बकाये मानदेय भुगतान करने का निर्देश पंचायत सचिव को दिया. प्रखंड की नौ पंचायत में से मात्र दो पंचायत गोविंदपुर व बुधवारा पंचायत के अनु रक्षकों के बकाये मानदेय का अविलंब भुगतान करने का निर्देश भी दिया है. लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत संचालित प्रतिदिन घरों से निकलने वाले कचरे के संग्रह के लिए डब्ल्यूपीयू तक ले जाने के लिए उसमें इस्तेमाल पैंडल रिक्शा व इ-रिक्शा को दुरुस्त रखने का पंचायत सचिव व पर्यवेक्षक को निर्देश दिया गया है. ताकि कार्य बाधित नहीं हो पाये. बैठक में बीडीओ के अलावा बीपीआरओ मुकेश कुमार, विद्युत कनीय अभियंता भरत शर्मा, पीआरडी के तकनीकी सहायक, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के कोऑर्डिनेटर अनीश कुमार सहित कई पंचायत सचिव शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है