फोटो- कैप्शन- प्रतिनिधि, रजौली थाना क्षेत्र के पार बाध में निर्माणाधीन घर को देखने जा रहे एक अधेड़ को एक अनियंत्रित बाइक ने टक्कर मार दी. इससे स्कूटी पर सवार व्यक्ति घायल हो गया. बाइक सवार भाग निकला. घायल व्यक्ति को अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. अस्पताल में ड्यूटी में रहे चिकित्सक अमरेश कुमार गुप्ता ने बताया कि घायल अधेड़ की पहचान पुरानी बस स्टैंड निवासी भोला विश्वकर्मा के पुत्र गोविंद विश्वकर्मा के रूप में हुई है. घायल अधेड़ का प्राथमिक इलाज कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल नवादा रेफर कर दिया. किंतु अस्पताल में एंबुलेंस नहीं रहने के कारण परिजनों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. एंबुलेंस के इंतजार करने के बाद भी एंबुलेंस की सुविधा नहीं मिल पायी. साथ ही कहा कि अस्पताल में एंबुलेंस सुविधा नहीं मिलने से पीड़ित परिजनों का विश्वास सरकारी अस्पताल से उठ गया. उन्हें बेहतर इलाज के लिए नवादा के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. पुरानी बस स्टैंड के अमन कुमार ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त मरीज के लिए जब वे डायल 102 पर कॉल किये तो उन्हें एक घण्टा इंतजार करने के बाद भी एंबुलेंस नहीं पहुंचा. सड़क दुर्घटना की खबर पर थाने में पदस्थापित एएसआई संतोष कुमार सिंह पुलिस बलों के साथ अस्पताल में मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है