9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनएच-20 पर फुट ओवरब्रिज की जरूरत

नवादा न्यूज : ग्रामीणों ने नवादा सांसद विवेक ठाकुर को सौंपा पत्र

नवादा न्यूज : ग्रामीणों ने नवादा सांसद विवेक ठाकुर को सौंपा पत्र

रजौली़

अमावां गांव निवासी एडवोकेट सह भाजपा के वरीय कार्यकर्ता देवबंश राय ने ग्रामीण की आवाज बन अमावां मोड़ के समीप फुट ओवरब्रिज और गांव व कॉलेज को दर्शाने के लिए इंडिकेटर बोर्ड लगाने की मांग को लेकर लिखित पत्र स्थानीय सांसद विवेक ठाकुर से मिलकर सौंपा. भाजपा नेता देवबंश राय ने बताया कि एनएच-20 पर कहीं भी अमावां मोड़ व सप्तर्षि डिग्री कॉलेज का बोर्ड तक नहीं लगाया गया है और न ही फुट ओवरब्रिज व वाहन क्रॉसिंग का निर्माण कराया गया है, जबकि यहां पर इन सबका होना अतिआवश्यक है.

फुट ओवरब्रिज व वाहन क्रॉसिंग नहीं रहने के कारण ग्रामीणों समेत कॉलेज में पढ़ने वाले हजारों छात्र-छात्राओं को सड़क के डिवाइडर को पार करना पड़ता है, तो कई लोग रॉन्ग साइड का भी उपयोग करते हैं. इससे आये दिन सड़क दुर्घटनाएं घटित होती रहती हैं. उन्होंने बताया कि एनएच-20 में कुछ जरूरी मोड़ व चैराहे पर फुट ओवरब्रिज अथवा वाहन क्रॉसिंग के निर्माण को लेकर नवादा सांसद को लिखित पत्र सौंपा गया है.

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के नवनिर्मित एनएच-20 में काफी अनियमितता है. इसके बावजूद एनएचएआइ समेत स्थानीय प्रशासन की ओर से किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की जा रही है. एनएच-20 में कुछ जगहों पर फ्लाई ओवरब्रिज के मध्य में सड़क को पार करने के लिए कुछ अंडरपास बनाया गया है, किंतु रजौली से लेकर नवादा तक एक भी फुट ओवरब्रिज का निर्माण नहीं किया गया है.

रात्रि में यात्रियों को हो रही परेशानी

नगर पंचायत के बभनटोली निवासी रंजीत सिंह ने बताया कि टाटा-रांची से पटना आने-जाने वाली बस ओवरब्रिज पर ही चली जाती है, जबकि बस पर सवार रजौली वासियों को रात्रि में रजौली बाइपास पहुंचने में काफी परेशानी होती है. क्योंकि, बस ओवरब्रिज के पहले छोर बांके मोड़ अथवा परांचक मोड़ स्थित ओवरब्रिज के दूसरे छोर मोड़ के समीप उतरने को मजबूर हैं. उन्होंने कहा कि बांके मोड़ व परांचक मोड़ के समीप उतरने के बाद अंधेरे में घर जाने के लिए कोई सवारी गाड़ी नहीं मिल पाती है. इससे लोग अपने परिजनों के लिए भटकते नजर आते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें