भतीजे ने कुदाल से हमला कर चाचा की कर दी थी हत्या नवादा कार्यालय. भतीजे ने कुदाल से हमला कर चाचा की हत्या कर दी. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद आरोपित ने खुद थाने में आत्मसमर्पण कर दिया. उसे आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. मामला जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के चैनपुरा गांव से जुड़ा है. भूमि विवाद घटना की वजह बतायी जा रही है. घटना 28 जुलाई की हुई. बताया जाता है कि चैनपुरा गांव के वाल्मीकि सिंह का अपने ही भाई परशुराम सिंह के परिवार के साथ जमीनी विवाद चल रहा था. 28 जुलाई को दोनों परिवारों के बीच विवाद हुआ. इस क्रम में परशुराम सिंह के पुत्र प्रवीण सिंह ने वाल्मीकि सिंह पर कुदाल से हमला कर दिया. इस हमले में घायल वाल्मीकि सिंह को परिजन इलाज के लिए पीएमसीएच पटना ले गये थे. सूचना पुलिस को नहीं दी गयी थी इलाज के क्रम में वाल्मीकि सिंह की मौत हो गयी. इस घटना के बाबत परिजनों के बयान के आधार पर 30 जुलाई को वारिसलीगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस आरोपित प्रवीण की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही थी. पुलिस दबिश के बीच आरोपित ने एक अगस्त को थाने में सरेंडर कर दिया. इसके बाद पुलिस ने आवश्यक पूछताछ कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया. एसपी अंब्रीश राहुल ने पुलिस कार्यालय में प्रेसवार्ता में बताया कि पुलिस दबिश के कारण आरोपित ने प्राथमिकी दर्ज होने के 48 घंटे के अंदर थाने में आत्मसमर्पण कर दिया है. पुलिस के अनुसार आरोपित ने स्वीकार किया है कि जमीन विवाद को लेकर उसने कुदाल से चाचा पर हमला किया था. इसमें उनकी मौत हो गयी. फिलहाल, वारिसलीगंज थाना कांड में हत्या आरोपित को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है