हमारा समाज राजनीतिक वेंटिलेटर पर खड़ा है : निशिकांत सिन्हा
जन आशीर्वाद संवाद कार्यक्रम के माध्यम से रखी अपनी बात
नवादा कार्यालय. राजनीतिक चेतना के बिना समग्र विकास की कल्पना संभव नहीं है. इसे बढ़ाने के लिए मिलकर काम करने की जरूरत है. उक्त बातें जन आशीर्वाद संवाद कार्यक्रम में समाज से भी निशिकांत सिंह ने कहा. शनिवार को आदर्श वाटर पार्क कानपुर के मैदान में आयोजित कार्यक्रम में कुशवाहा समाज के लोगों के बीच संवाद का कार्यक्रम किया. उन्होंने कहा कि हमारा समाज राजनैतिक वेंटिलेटर पर खड़ा है. इसके हटते ही कुशवाहा समाज का अस्तित्व समाप्त हो जायेगा. अब समय आ गया है कि दूसरे दलों के पीछे लगने के बजाय खुद का अस्तित्व पैदा किया जाए. एक समय था जब हमारे वंशज चंद्रगुप्त और सम्राट अशोक चक्रवर्ती सम्राट कहलाते थे, परंतु आज हमारे समाज की स्थिति यह है कि हम दूसरे राजनीतिक दलों या फिर किसी नेता के पिछलग्गू बनकर रहना पड़ता है. समाज के जागृत करने के लिए आयोजित इस कार्यक्रम में शिक्षा के महत्व को भी उजागर किया गया. अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा के अध्यक्ष नागमणि कुशवाहा ने कार्यक्रम को संबोधित किया उन्होंने निशिकांत सिन्हा को बिहार का दूसरा जगदेव कहा. आप लोग इसी तरह आशीर्वाद देते रहेंगे, तो वह दिन दूर नहीं जब सत्ता की अगली पंक्ति में हमारा समाज होगा. इसके पूर्व संकट मोचन मंदिर में पूजा और मजार पर चादरपोसी के बाद सद्भावना चौक से सैकड़ों दोपहिया और चारपहिया वाहनों के काफिला के साथ समाजसेवी निशिकांत सिन्हा कार्यक्रम स्थल तक पहुंचे. मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी बैद्यनाथ प्रसाद उर्फ बैजू महतो, समाजसेवी अजय कुशवाहा, पूर्व विधायक भतु महतो की पत्नी फूल कुमारी, हरिओम कुशवाहा, महेश्वरी प्रसाद, संध्या सिन्हा, अरुणजय मेहता, पूर्व डीएसपी मुद्रिका प्रसाद, पूर्व जिला पार्षद मीना देवी, संगम वर्मा, नीतीश कुमार के अलावा दर्जनों वक्ताओं ने संबोधित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है