नवादा में तेजस्वी यादव पर भड़के नीतीश कुमार, साल 2005 से पहले के बिहार की दिलाई याद
नवादा में एनडीए उम्मीदवार विवेक ठाकुर के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार लालू परिवार पर जमकर हमला बोला. इस दौरान उन्होंने क्या कहा जानिए
लोकसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है. अब प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर के नेता भी अपने उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने के लिए पूरी ताकत लगा रहे हैं. इसी क्रम में शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नवादा संसदीय क्षेत्र से एनडीए समर्थित भाजपा प्रत्याशी विवेक ठाकुर के पक्ष में वारसलीगंज के माफी गढ़ मैदान में जनसभा की. इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने लालू-तेजस्वी पर जमकर हमला बोला.
तेजस्वी यादव पर भड़के नीतीश कुमार
सीएम नीतीश कुमार ने राज्य में नौकरी देने का क्रेडिट लेने पर तेजस्वी यादव पर सवाल उठाते हुए कहा कि पहले उनके माता-पिता ने बिहार को लूटा. उसके बाद अब बेटा भी बोलता रहता है. जब हमने उन्हें मौका दिया, तब तो वह सत्ता में आये. वो क्या काम किए, सब काम तो हम किए. उसके बाद उन्होंने अनाप-शनाप बोलना शुरू कर दिया, इसलिए हमने उन्हें हटा दिया और भाजपा के साथ आ गये. अब हम एनडीए में ही रहेंगे.
2005 से पहले का समय दिलाया याद
सीएम नीतीश कुमार ने 2005 से पहले के लालू यादव और राबड़ी देवी के शासन काल पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि अगर बिहार में एनडीए की सरकार नहीं बनती तो यहां के लोग अपने घरों में सोये रहते, उन्हें कोई काम नहीं मिलता. जब हम सरकार में आये तो उच्च शिक्षा में सभी को समान अधिकार मिला. जब हम आये तो बिहार में विकास हुआ, उससे पहले बिहार में कहीं कुछ नहीं था. सड़कें नहीं थी, लोग पैदल जाते थे. घर से निकलना मुश्किल था.
मेरे परिवार को कोई नहीं जानता – सीएम नीतीश कुमार
सीएम नीतीश कुमार ने भाई-भतीजावाद पर हमला बोलते हुए कहा कि कुछ लोग सिर्फ अपने परिवार को आगे बढ़ाने में लगे हैं. देखिये एक ही परिवार से कितने लोग चुनाव लड़ रहे हैं. पहले पति-पत्नी और अब बेटा-बेटी को टिकट बांटे जा रहे हैं. आप खुद देखिए, हम 18 साल रहे हैं, लेकिन क्या हमने कभी अपने परिवार से किसी को आगे किया, क्या कोई मेरे परिवार को जानता है? लेकिन आप देखिए, जब इन लोगों को मौका मिलता है तो ये अपने परिवार को आगे बढ़ाते हैं.
Also read : पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर मीसा भारती के बयान पर भड़के चिराग पासवान, जानें क्या कहा?