बढ़ती गर्मी से निबटने के लिए स्वास्थ विभाग तैयार
तापमान में वृद्धि होने से जिलवासियों की बढ़ रही समस्या
फ़ोटो कैप्शन सदर अस्पताल में बना लू वार्ड.प्रतिनिधि, नवादा नगर
जिले में तेज धूप व लू का असर अब बढ़ने वाला है. राज्य स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर हीट वेव की चपेट में आये मरीजों के इलाज के लिए शहर के सदर अस्पताल में स्पेशल वार्ड बनाया गया है. सदर अस्पताल के रैनबसेरा वार्ड में 20 बेडों का लू वार्ड बनाया गया है. जानकारी के अनुसार, अब तक लू की चपेट में आये एक भी मरीज को भर्ती नहीं किया गया है. अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ राम कुमार ने बताया कि लू वार्ड में डॉक्टर, दवा व उपकरण लगाये गये हैं. हीट वेव व चमकी बुखार से ग्रसित मरीजों के इलाज की तैयारी पूरी हो गयी है. लू वार्ड में व्यवस्था कर ली गयी है. परंतु जब पत्रकारों के द्वारा इसकी गराउंड रिपोर्टिंग की गयी, तो नतीजा उल्टा पाया गया. अभी तक मात्र वार्ड घोसित किया गया है, तैयारी पूरी नहीं हुई है.जिले का मौसम बुधवार को भी शुष्क व गर्म रहा. अधिकतम तापमान 34 डिग्री व न्यूनतम 18 डिग्री रहा. सुबह में हवा में नमी की मात्रा 50 प्रतिशत रही. धीमी गति से शुष्क व गर्म पछिया हवा चलती रही. अब 11 से 14 अप्रैल के बीच जिले में अधिकतम व न्यूनतम तापमान में और वृद्धि हो सकती है. इस दौरान आसमान साफ रहेगा, अभी बारिश की संभावना नहीं है. पछिया हवा चलती रहेगी, हवा की औसत गति तीन से छह किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है.
खराब एसी व पंखे की तैयार हो रही है सूची: आधीक्षक डॉ एसडी अरियर ने बताया कि अस्पताल में खराब पड़े एसी व पंखे को चिह्नित किया जा रहा है. अस्पताल अधीक्षक ने बताया कि खराब एसी व पंखे की मरम्मत की जायेगी. अगर मरम्मत से भी काम नहीं बनता है, तो नया एसी व पंखा लगाया जायेगा. उन्होंने बताया कि इमरजेंसी, ओपीडी व इंडोर समेत अन्य वार्डों में सर्वे कर पता लगाया जा रहा है कि किस जगह का एसी या पंखा काम नहीं कर रहा है.पेयजल की व्यवस्था होगी दुरुस्त:
अस्पताल अधीक्षक ने बताया कि पंखे व एसी के अलावा हर वार्ड में पेयजल की व्यवस्था दुरुस्त की जा रही है. इंडोर वार्ड में विभिन्न जगहों पर लगे वाटर फिल्टर व आरओ की जांच की जा रही है. जरूरत के अनुसार अलग से पानी की व्यवस्था की जायेगी.