30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पदस्थापन के बाद से अब तक नहीं मिला वेतन

विद्यालय में कार्यरत रात्रि प्रहरी को नहीं मिल रहा वेतन

अकबरपुर.

प्रखंड के विद्यालयों में स्मार्ट क्लास के संचालन में अपनी अहम भूमिका निभाने वाले रात्रि प्रहरियों के साथ पिछले नौ माह से भी अधिक समय से सौतेला व्यवहार किया जा रहा है. विभिन्न विद्यालयों में आउटसोर्सिंग पर करीब 25 से अधिक रात्रि प्रहरी की नियुक्ति की गयी. इनकी नियुक्ति नवंबर-2023 से शुरू की गयी थी. आज नौ माह से भी अधिकतम समय व्यतीत होने के बावजूद भी इन कर्मियों को एक माह का भी वेतन तक नसीब नहीं हुआ है. सोमवार को शिक्षा विभाग के अपर सचिव सह निदेशक संजय कुमार ने सभी क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक, जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को पत्र जारी करते हुए कहा है कि कार्यालय में कार्यरत सभी नियमित कर्मियों के साथ ही संविदा और आउटसोर्सिंग के तहत कार्यरत कर्मियों के मानदेय का भुगतान आठ कार्यालयी दिवसों में किया जाना है. कर्मी राजेश कुमार, सुनील कुमार आदि ने बताया कि कई बार संबंधित एजेंसी व शिक्षा विभाग के अधिकारियों से बात की गयी. लेकिन, वेतन को लेकर किसी प्रकार का निष्कर्ष नहीं निकला है. कर्मियों ने बताया कि उन लोगों की नियुक्ति स्मार्ट क्लास के संचालन में प्रयुक्त होने वाले कंप्यूटर, सीपीयू, यूपीएस सहित अन्य उपकरणों कि निगरानी करने की है. ताकि, सामान सुरक्षित रहे. वहीं, वेतन के अभाव में कई रात्रि प्रहरी अपनी रोजी-रोटी तक जुटाने में असमर्थ हैं. आलम ये है कि इन कर्मियों को दिन में मजदूरी तो रात में नाइट गार्ड कि ड्यूटी करनी पड़ रही है. ताकि परिवार का भरण-पोषण किया जा सके.

पिछले वर्ष हुई थी आउटसोर्सिंग के तहत नियुक्ति:

पिछले वर्ष आउटसोर्सिंग के तहत 25 माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में स्मार्ट क्लास रूम का संचालन करवाया गया था. इसके लिए आउटसोर्सिंग से डेटा इंट्री ऑपरेटर, आइसीटी इंस्ट्रक्टर, एमटीएस और नाइट गार्ड कि नियुक्ति की गयी थी. इसमें अन्य डेटा इंट्री ऑपरेटर, आइसीटी इंस्ट्रक्टर, एमटीएस आदि का वेतन तो दिया जा रहा है. लेकिन, रात्रि प्रहरी का वेतन देने के लिए पहल नहीं की जा रही है.

क्या कहतें है अधिकारीरात्रि प्रहरी के मानदेय को लेकर जो भी परेशानियां है, उसे जल्द से जल्द दूर करते हुए विभाग से जारी निर्देश का शत-प्रतिशत पालन किया जायेगा.

सुशील कुमार प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अकबरपुर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें