66731 वोटों से विजयी हुए भाजपा प्रत्याशी विवेक ठाकुर

एनडीए पारंपरिक सीट पर बनाये रखा कब्जा, निकटतम प्रतिद्वंद्वी के श्रवण कुमार को दी शिकस्त

By Prabhat Khabar News Desk | June 4, 2024 11:27 PM

नवादा सदर. लोकसभा चुनाव-2024 को लेकर मंगलवार को वोटों की गिनती की गयी. इसके साथ ही भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी विवेक ठाकुर 66731 वोटों के अंतर से विजयी हुए. भाजपा के प्रत्याशी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी राजद के श्रवण कुमार को 66731 वोटों से हराया. विवेक ठाकुर ने कुल 408339 वोट प्राप्त किये. वहीं, राजद प्रत्याशी को 341608 वोट से संतोष मिले. पिछले बार की तुलना में विवेक ठाकुर के जीत का अंतर भले ही घाटा है, लेकिन इन्होंने एनडीए के अपने विजय रथ को आगे बढ़ते हुए भाजपा की झोली में नवादा लोकसभा की सीट दी है. इस जीत की सबसे बड़ी खूबसूरती यह रही कि पहले राउंड से ही भाजपा के प्रत्याशी ने जो बढ़त बनाया वह आखरी 29 वें राउंड तक जारी रहा. राउंड दर राउंड अपनी स्थिति को मजबूत करते हुए विवेक ठाकुर ने जीत दर्ज की है. विधानसभा के अनुसार से भी देखे तो लगभग सभी विधानसभा में भाजपा को बढ़त मिली है. चुनाव के दौरान राजद से पार्टी बगावत करके राजबल्लभ प्रसाद के छोटे भाई विनोद यादव ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में उतरे. वहीं, खुद को एनडीए और भाजपा का नेता मानने वाले भोजपुरी कलाकार गुंजन सिंह एनडीए के खेल बिगड़ने के लिए मैदान में उतरे थे. जनता जनार्दन ने अपना फैसला सुनाते हुए भाजपा के खाते में नवादा की सीट डाली है. लगातार पांचवीं बार एनडीए को मिली है जीत: लोकसभा में नवादा को जनरल सीट होने के बाद भोला सिंह ने पहली बार नवादा में चुनाव लड़ा. भाजपा के टिकट से उन्हें जीत मिली. इसके बाद गिरिराज सिंह और पिछली बार लोजपा के टिकट पर चंदन सिंह ने जीत दर्ज किया था. इस बार फिर से भाजपा की टिकट पर सीपी ठाकुर के बेटे विवेक ठाकुर ने जीत दर्ज कर नवादा में एनडीए गठबंधन की मजबूती को बरकरार रखते हुए जीत में तब्दील किया है. हालांकि, पिछले बार की अपेक्षा जीत का अंतर कम रहा है. वर्ष 2019 में चंदन सिंह ने अपने प्रतिद्वंद्वी राजद की विभा देवी को 148072 वोटो से हराया था, जबकि इस बार 66731 वोटो से विवेक ठाकुर ने राजद के श्रवण कुशवाहा को हराया है. बागी बने जीत हार में निर्णायक: राजद से बागी हुए विनोद यादव ने 39439 वोट प्राप्त किया जबकि एनडीए के समर्थक माने जाने वाले गुंजन सिंह ने 29449 वोट प्राप्त किया जो जीत हार में निर्णायक बना. कई प्रत्याशियों से अधिक वोट नोटा को मिला: नवादा लोकसभा क्षेत्र में कुल 8 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे. भाजपा व राजद के अलावे बसपा और अन्य कई क्षेत्रीय और निर्दलीय चुनाव मैदान में थे. नोटा से भी कम वोट प्रत्याशी रहे आनंद कुमार वर्मा, गनौरी पंडित और गौतम कुमार बबलू को प्राप्त हुआ. नोटा में कुल 12529 वोटरों ने अपना वोट डाला. नवादा लोकसभा के लिए कुल 866791 वोट पड़े हैं. पोस्टल बैलेट में श्रवण कुशवाहा ने विवेक ठाकुर को हराया: मुख्य चुनाव में भले ही राजद प्रत्याशी हार गए हो, लेकिन पोस्टल बैलट के वोट में श्रवण कुशवाहा भाजपा के विवेक ठाकुर पर भारी पड़े हैं. कुल 5958 पोस्टल बैलेट से वोट पड़े जिसमें 988 वोट रिजेक्ट हो गये. कुल 4933 वोट की गिनती मान्य मानी गयी. पोस्टल बैलेट के माध्यम से विवेक ठाकुर को 2071 तथा श्रवण कुशवाहा को 2376 वोट पड़े. इस प्रकार से पोस्टल बैलेट में ही सही लेकिन श्रवण कुशवाहा विवेक ठाकुर पर भारी पड़े.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version