नवादा कार्यालय. डाक विभाग की ओर से आयोजित डाक महोत्सव के दूसरे दिन जिले में अंग्रेजों के समय में बने गांधी इंटर स्कूल पर विशेष डाक अनावरण का विमोचन किया गया. डाक विभाग बिहार सर्किल के मुख्य डाक महाध्यक्ष अनिल कुमार के नेतृत्व में हुए कार्यक्रम में डीएम आशुतोष कुमार वर्मा व एसपी अभिनव धीमान ने प्रोजेक्ट कन्या इंटर स्कूल में संचालित कार्यक्रम डाक टिकट महोत्सव- 2024 में गांधी स्कूल का विशेष आवरण का अनावरण किया. जिलाधिकारी ने कहा कि डाक टिकट एक ऐसी विद्या है, जिसके माध्यम से हम अपने धरोहरों को संग्रह कर रेखांकित करने का एक अच्छा पहल है. उन्होंने कहा कि डाक टिकट संकलन, मनोरंजन व ज्ञान के साथ-साथ निवेश के सर्वोत्तम माध्यम में से एक है. डाक टिकट ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक ज्ञान की धरोहर है. डाक टिकट संकलन छात्रों के बीच अनुशासन व ज्ञानवर्द्धन का सबसे बढ़िया साधन है. महात्मा गांधी के विचारों को अपनाते हुए स्वच्छता के भाव को अपने मन और व्यवहारिक जीवन में अपनाने की बात कही गयी. इस अवसर पर हिसुआ विधायक नीतु सिंह, नगर पर्षद अध्यक्षा पिंकी कुमारी, डाक निदेशक पवन कुमार, फर्टिलाइजर कॉर्पोरेशन के डायरेक्ट डॉ पूनम शर्मा, नवादा जिला आइकन राहुल वर्मा के साथ-साथ अन्य अधिकारी व छात्र मौजूद थे. डाक विभाग ने 18 तरह के शीर्षकों के साथ हजारों प्रकार के डाक टिकटों का किया प्रदर्शन नवादा डाक टिकट महोत्सव 2024 के दौरान नवादा डाक विभाग ने डाक प्रदर्शनी का आयोजन किया. डाक विभाग ने कुल 18 तरह के शीर्षकों के साथ हजारों प्रकार के डाक टिकट का प्रदर्शन किया. डाक टिकट प्रदर्शन के दौरान जर्नी ऑफ गांधी टू महात्मा, डांस और म्यूजिक, गांधी द इंटरनेशनल हीरो, हीरोज ऑफ इंडियन फ्रीडम मूवमेंट, ग्वालियर स्टेट, इंडियन आर्म्ड फोर्स, महारो राजस्थान, पोस्टकार्ड, गौतम बुद्ध, गांधी थ्रू पहिलाटेली, महात्मा गांधी, इंडियन इंटरनेशनल रिलेशन, कवर, डाक टिकटों में काशी, हेल्थ थ्रू पोस्टकार्ड, मेघदूत पोस्टकार्ड, मिंटूरे शीट इंडिया पोस्ट, कलर हेरिटेज ऑफ बिहार इन बातों से जुड़े हजारों तरह के डाक टिकट और पोस्टकार्ड के साथ-साथ अन्य तरह के डाक टिकट मौजूद थे. एनसीसी के बच्चों ने लिया भाग जिले में हुई आयोजित नवादा डाक टिकट महोत्सव 2024 मे कन्हाई इंटर स्कूल के एनसीसी के बच्चों ने भाग लिया. एनसीसी के बच्चों वर्दी में अपने आप को प्रस्तुत किया. बच्चों ने परेड के साथ-साथ अपने हुनर का भी प्रदर्शन किया. आयोजित कार्यक्रम में एसयूओ विनीत कुमार, सार्जेंट विवेक, ईशान, करण, प्रियांशु, आदित्य, विकास, राजीव, प्रिंस, ऋषभ राज व अन्य भाग लिया. स्कूल के बच्चों ने दिखाया अपना हुनर: आयोजित दो दिवसीय डाक टिकट महोत्सव में मॉडर्न इंग्लिश स्कूल के बच्चों ने डांस कंपटीशन में अपना जलवा बिखरे. डांस कंपीटिशन में हिस्सा लेने के लिए आए हुए निवेदिता, जानवी, आरुषि, गुनगुन व अन्य बच्चों ने डांस कंपीटिशन में आए हुए सभी लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. हात्मा गांधी के विचारों को अपनाते हुए स्वच्छता के भाव को अपने मन और व्यवहारिक जीवन में अपनाने की बात कही गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है