Loading election data...

नदी में डूबने से वृद्ध की मौत

हिरामन बिगहा गांव के समीप पंचाने नदी को पार कर धान की फसल देखने के लिए जाने के दौरान नदी में डूबा

By Prabhat Khabar News Desk | September 20, 2024 10:11 PM

हिरामन बिगहा गांव के समीप पंचाने नदी को पार कर धान की फसल देखने के लिए जाने के दौरान नदी में डूबा

नारदीगंज.

थाना क्षेत्र के हिरामन बिगहा गांव के समीप पंचाने नदी को पार कर धान की फसल देखने के लिए जाने के दौरान नदी में डूबने से एक वृद्ध की मौत हो गयी. मृतक की पहचान जानकी बिगहा निवासी 60 वर्षीय जगदीश यादव के रूप में हुई है. यह घटना गुरुवार की दोपहर के बाद हुई है. घटना की खबर मिलते ही परिवार और शुभचिंतकों में कोहराम मच गया. लोगों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा था. बताया जाता है कि जानकी बिगहा निवासी जगदीश यादव गुरुवार की दोपहर के बाद अपने खेत में लगे धान को देखने के जा रहे थे. पंचाने नदी के उस पार खेत में धान की फसल है. साथ ही बरियो व हीरामन बिगहा गांव के कई किसान के खेत नदी के उसी पार है. लोग कहते हैं कि जब वे नदी पार कर रहे थे, तो इसी बीच अचानक गहरे पानी में चले गये. उस पानी से निकलने का काफी प्रयास किया, लेकिन बाहर निकलना संभव नहीं हो सका. लोग उन्हें डूबते देख दौड़े और नदी से उन्हें बाहर निकाला. उसके बाद इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य नारदीगंज लाया. वहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची और शव को जब्त कर पंचनामा के बाद सदर अस्पताल नवादा भेज दिया. मृतक के परिजनों ने आपदा प्रबंधन कोष से सहायता राशि देने की मांग डीएम से की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version