जिले के सभी हाइस्कूल में नौवीं व 10वीं की हुई परीक्षा

मासिक परीक्षा को लेकर दिखा छात्र-छात्राओं में देखा गया उत्साह

By Prabhat Khabar News Desk | May 27, 2024 5:39 PM

पहले दिन की परीक्षा में हिंदी और संस्कृत के विद्यार्थियों ने लिया हिस्सा फोटो कैप्शन – प्रतिनिधि, नवादा सदर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से जिले के सभी हाइस्कूल में मासिक परीक्षा हुई. जिले भर में नामांकित लगभग 60 हजार छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी. जिला मुख्यालय के अलावा अन्य प्रखंड क्षेत्र के स्कूलों में 27 से 29 मई तक यह परीक्षा आयोजित होगी. परीक्षा के लिए जारी शेड्यूल के अनुसार स्कूलों में परीक्षा करायी गयी. पहली पाली में हिंदी और अन्य सहायक भाषा व दूसरी पाली में संस्कृत की परीक्षा आयोजित की गयी. शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने कहा कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से प्रत्येक महीने परीक्षा आयोजित की जा रही है. इसमें प्रश्न पत्र और उत्तरपुस्तिका बोर्ड के द्वारा उपलब्ध करायी जाती हैं. परीक्षा को लेकर छात्र-छात्राओं में दिखा उत्साह नौवीं और 10वीं क्लास की मासिक परीक्षा को लेकर छात्र-छात्राओं में विशेष उत्साह देखने को मिला. हालांकि, अभी कई स्कूलों में नामांकन का कार्य भी चल रहा है. इस दौरान अब तक जितने विद्यार्थी नामांकित थे, उनके लिए इस सत्र में पहली मासिक परीक्षा आयोजित की गयी. शिक्षा विभाग के अनुसार, लगभग जिले में 60,000 विद्यार्थी नौवीं और 10वीं की कक्षाओं में पढ़ाई कर रहे हैं. शहर के प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय में आयोजित परीक्षा को लेकर छात्र-छात्राओं की संख्या काफी अधिक दिखी. प्रभारी प्रधानाध्यापक तरनी सेन महतो ने कहा कि शांतिपूर्ण वातावरण में परीक्षा का संचालन किया गया है. मंगलवार को पहली पाली में विज्ञान व दूसरी पाली में सामाजिक विज्ञान की परीक्षा आयोजित की जायेगी. बोर्ड से उपलब्ध कराये गये है प्रश्न पत्र: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से मैट्रिक परीक्षा की तर्ज पर ही प्रश्न पत्र का सेट जिले को उपलब्ध कराये गये हैं. इसके आधार पर सभी स्कूलों में परीक्षा आयोजित की जा रही है. मासिक परीक्षा में 100 अंकों के कुल 50 प्रश्न पूछे जाते हैं, जिसमें सब्जेक्टिव और ऑब्जेक्टिव दोनों टाइप के प्रश्न होते हैं. परीक्षा देकर लौटी सुमन कुमारी, काव्य, नताशा, सिमरन, सुरभि आदि ने कहा की परीक्षा प्रत्येक महीना होने से पढ़ाया गये सिलेबस को समझने व प्रश्न पत्र किस तरह से आयेंगे इसे जानने में मदद मिलती है. हालांकि, इस महीने नामांकन को लेकर गहमा-गहमी रही. इस कारण सिलेबस को सही से पूरा नहीं किया जा सका था. परीक्षा के प्रश्नों का हाल हम लोगों ने किया है. परीक्षा के आयोजन को लेकर शिक्षक भी सक्रिय रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version