एक एकड़ में लगी अफीम की फसल नष्ट
नवादा न्यूज : सवैयाटांड़ व हरदिया का दुर्गम जंगली क्षेत्र अफीम की खेती के लिए सेफ जोन
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/04/Nawada-landmark-1-1024x683.jpg)
नवादा न्यूज : सवैयाटांड़ व हरदिया का दुर्गम जंगली क्षेत्र अफीम की खेती के लिए सेफ जोन
रजौली.
थाना क्षेत्र की सवैयाटांड़ एवं हरदिया पंचायत के दुर्गम जंगली क्षेत्र अफीम की खेती के लिए सेफ जोन बन गया है. बुधवार को एसडीओ आदित्य कुमार पीयूष एवं एसडीपीओ गुलशन कुमार के नेतृत्व में सवैयाटांड़ के पेल्मो करणपुर जंगली क्षेत्र में पुलिस बलों व वनकर्मियों के सहयोग से छापेमारी कर एक एकड़ खेत में लगी अफीम की लहलहाती फसल को नष्ट किया गया. एसडीओ ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि सवैयाटांड़ के जंगली क्षेत्र में अफीम की खेती बड़े पैमाने पर की जा रही है. सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कानूनी कार्रवाई को लेकर एक टीम का गठन किया गया. इस टीम में एसडीओ व एसडीपीओ के अलावे थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार व वनपाल रवि रंजन कुमार के अलावे सशस्त्र पुलिस बल एवं वनकर्मी शामिल रहे.इस छापेमारी के दौरान घंटों मशक्कत करने के बाद घने जंगलों में अफीम की खेत में तैयार फसल को नष्ट किया गया. साथ ही एक व्यक्ति को भी हिरासत में लिया गया है. व्यक्ति से पूछताछ पर उसने खेती करने की बात स्वीकार की है. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान मानडीह गांव निवासी सोमर भोक्ता के पुत्र सुरेश भोक्ता के रूप में हुई है. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.
पुलिसिया कार्रवाई के बाद नहीं सुधर रहे हालात
थाना क्षेत्र में शराब व गांजा से लेकर अफीम के अधिकांश धंधेबाजों के लिए सवैयाटांड़ एवं हरदिया पंचायत में पहाड़ों से घिरा जंगली क्षेत्र सेफ जोन बन गया है. बताते चलें कि बीते वर्ष 2024 में 18 फरवरी और चार मार्च, वर्ष 2023 में चार फरवरी और 26 फरवरी एवं वर्ष 2022 के 13 मार्च को भी अफीम की खेती के विरुद्ध तत्कालीन एसडीपीओ के नेतृत्व में कार्रवाई की गयी थी. अफीम की खेती के विरुद्ध पुलिस प्रशासन की ओर से बीते तीन-चार वर्षों से लगातार कार्रवाई की जा रही है. पुलिस कार्रवाई के दौरान अफीम की खेती से जुड़े कई लोगों को जेल भी भेजा जा चुका है. किंतु, अफीम की खेती पर लगाम नहीं लग सकी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है