नवादा में अलग-अलग सड़क हादसों में एक चालक की मौत, तीन घायल
नवादा में दो अलग-अलग हादसों मएओन एक ड्राइवर की मौत हो गई. वहीं तीन लोग घायल हो गए हैं. सभी घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
Road Accident: नवादा जिला के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हुए दो सड़क हादसे ने इलाके को हिला कर रख दिया. रविवार रात और सोमवार की सुबह अलग-अलग समय हुई इन घटनाओं में एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं तीन लोग घायल हो गए. पहली घटना नक्सल थाना क्षेत्र में हुई जहां सड़क हादसे में चालक की मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया. दूसरी घटना रजौली थाना क्षेत्र में घटी. यहां ट्रैक्टर और ट्रक की टक्कर में चालक व हेल्पर जख्मी हो गए.
स्कॉर्पियो पलटने से चालक की मौत
नक्सल थाना, थाली क्षेत्र अंतर्गत माधोपुर चिमनी भट्ठा के समीप रविवार रात्रि लगभग 9:00 बजे एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो पलट गयी. इससे स्कॉर्पियो चालक की मौत हो गयी. स्कॉर्पियो संख्या जेएच 01 एआर 0339 गड्ढे में सवार एक अन्य व्यक्ति जख्मी हो गया. उसे सदर अस्पताल रेफर किया गया. मृत चालक की पहचान माधोपुर निवासी स्वर्गीय कमल राजवंशी के 37 वर्षीय पुत्र चंदन राजवंशी के रूप में हुई. वह गांव का ही स्कॉर्पियो चलाता था.
बताया जाता है कि चंदन राजवंशी के घर रविवार रात पूजा-पाठ का कार्यक्रम चल रहा था. कार्यक्रम समाप्त होने के बाद पूजा में शामिल लोगों को खाना खिलाया गया. इसके बाद पत्तल, गिलास व अन्य सामग्री को स्कॉर्पियो से अपने एक सहयोगी के साथ घर माधोपुर रजवाड़ी से माधोपुर मुसहरी के तरफ रात में फेंकने जा रहा था. तभी माधोपुर चिमनी भट्ठा के समीप पहुंचते ही स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर एक ताड़ के पेड़ से टकराते हुए कई पटखनी मारते हुए गड्ढे में चली गयी.
घटना होता देख आसपास के लोगों ने शोर मचाया. ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गयी. मौके पर मौजूद परिजन व ग्रामीणों के सहयोग से स्कॉर्पियो दुर्घटना में घायल चालक व उसके साथ गाड़ी में रहे गांव के ही गनौरी राजवंशी के 36 वर्षीय पुत्र जितेंद्र कुमार को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोविंदपुर लाया गया. जहां डॉ कृष्ण मोहन ने स्कार्पियो चालक चंदन राजवंशी को मृत घोषित कर दिया. जबकि साथ में रहे घायल व्यक्ति का उपचार के बाद नाजुक स्थिति में सदर अस्पताल रेफर कर दिया. चालक चंदन राजवंशी की मौत की खबर मिलते ही पूरे गांव में मातम स पसर गया. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था.
परिजनों का रोते-रोते हुआ बुरा हाल
घटना के बाद मृत व्यक्ति की पत्नी, पुत्र व पुत्री का रोते-रोते बुरा हाल है. बड़े पुत्र 12 वर्षीय राज निगम कुमार, तो आठ वर्षीय पुत्री रश्मि कुमारी है. पति की मौत के बाद बंटी देवी बार-बार बेसुध हो जा रही थी. बार-बार कह रही थी कि घर में मेरा पति अकेला कमाऊ शख्स था, भला अब मैं किसके सहारे जियूंगी और मेरे छोटे छोटे बच्चों का परवरिश कौन करेगा.थाली थाना के अपर थाना अध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी प्राप्त होते ही मौके पर पहुंचकर दुर्घटनाग्रस्त स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया गया है. वहीं, मृतक चंदन राजवंशी का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौप दिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.
फोरलेन पर ट्रैक्टर में ट्रक ने मारी टक्कर, चालक व हेल्पर जख्मी
इधर, रजौली थाना क्षेत्र के एनएच-20 पर अमावां मोड़ के समीप सोमवार को लगभग 10:15 बजे फोरलेन के बीच में रहे फूल के पौधों के पटवन में जुटे ट्रैक्टर में अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दी. इससे ट्रैक्टर चालक व हेल्पर गंभीर रूप में घायल हो गये. घायल लोगों को एनएचएआइ की एंबुलेंस से इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल में ड्यूटी में रहे चिकित्सक डॉ श्यामनंदन प्रसाद ने कहा कि सड़क दुर्घटना में घायल हुए लोगों की पहचान धमनी पंचायत के करनपुर गांव निवासी रोही महतो के पुत्र लखन प्रसाद व अंधरवारी गांव निवासी मिथिलेश सिंह के पुत्र विवेक कुमार के रूप में हुई है.
चिकित्सक ने कहा कि ट्रैक्टर चालक लखन प्रसाद की स्थिति काफी गंभीर है. सड़क दुर्घटना के कारण उनके शरीर से अधिक मात्रा में खून बह गया है. वहीं, हेल्पर विवेक कुमार का एक पैर का निचला हिस्सा गंभीर रूप चोटिल है. चिकित्सक ने कहा कि दोनों का प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल नवादा भेज दिया गया है. सड़क दुर्घटना की खबर घरवालों को मिलते ही अस्पताल परिसर पहुंचे व घायलों को देखकर रोने-बिलखने लगे.
वहीं, अस्पताल परिसर में घायल विवेक कुमार के मामा अनिल कुमार ने कहा कि ट्रैक्टर के पीछे पानी की टंकी को रोककर सड़क के बीच में रहे पौधे को पटाने के कार्य किया जा रहा था. इसी बीच नवादा की ओर से आ रहे एक अनियंत्रित ट्रक ने ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर मार दी. हालांकि ग्रामीणों के सहयोग से ट्रक को जब्त कर लिया गया है. जबकि दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर के परखचे उड़ गये हैं.
परिजनों ने गाबर कंस्ट्रक्शन पर लगाया आरोप
घायलों के रोते-बिलखते परिजनों ने कहा कि फोरलेन निर्माण कंपनी गाबर कंस्ट्रक्शन द्वारा नवनिर्मित सड़क की देखरेख आरके त्रिपाठी के नेतृत्व में की जा रही है. उक्त कंपनी द्वारा लगभग 60 कर्मियों के सहयोग से सड़क की सफाई, फूलों व पेड़ पौधों का पटवन आदि कार्य किया जा रहा है. किंतु सेफ्टी के लिए किसी प्रकार का उपकरण आदि का उपयोग नहीं किया जाता है. वहीं, एनएच-20 पर वाहन अपने अधिकतम रफ्तार से गुजरते हैं.
सुरक्षा के आभाव में काम कर रहे लोगों के लिए जोखिम बढ़ जाता है. बीते कुछ माह पूर्व भी अंधरवारी गांव की एक महिला कर्मी की मौत सफाई के दौरान सड़क दुर्घटना से हो गयी थी. बावजूद कर्मियों की सुरक्षा के लिए कंपनी के वरीय कर्मी द्वारा कोई व्यवस्था नहीं की गयी है. वे बस अपना काम निकलवाने से मतलब रखते हैं.
क्या कहते हैं थानाध्यक्ष
इस बाबत पर अपर थानाध्यक्ष सह एसआइ अजय कुमार ने कहा कि दुर्घटनाग्रस्त ट्रक व ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है. साथ ही बताया कि घायल ट्रैक्टर चालक व हेल्पर का इलाज चल रहा है. ट्रैक्टर चालक के परिजनों ने थाना आकर जानकारी दी है कि चिकित्सक ने दोनों घायलों को खतरे से बाहर बताया है. उनके दिये गये आवेदन के आलोक में कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी
Also Read: बिहार से पैदल चलकर मध्य प्रदेश के जंगल तक पहुंचा युवक, तीन साल बाद वन विभाग की टीम को मिला