खड़े वाहन से टकरायी कार, दो स्वास्थ्यकर्मियों की मौत
पटना से लौटने के दौरान बख्तियारपुर-ंचंपापुर के पास हुई दुर्घटना
नवादा कार्यालय. पटना से नवादा जिले के वारिसलीगंज अपने निजी अस्पताल लौट रहे दो स्वास्थ्यकर्मियों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. रविवार की देर रात बख्तियारपुर-चंपापुर के पास हुई इस दुर्घटना से सोमवार को दिनभर अस्पताल में सन्नाटा पसरा रहा. अस्पताल के रिसेप्शन काउंटर पर रहे कर्मी कुंदन कुमार ने बताया कि सारण (छपरा) जिले के दिघवारा निवासी चिकित्सक डॉ अभिषेक कुमार (32) ने खरांट पथ पर स्थित चंडीपुर महादलित टोले के पास एक माह पूर्व अपना निजी अस्पताल खोला था. रविवार की रात पटना से वापस लौटने के दौरान नर्सिंग सहयोगी पूर्वी चंपारण निवासी मो नियाज के साथ अपनी कार को डॉक्टर खुद ड्राइव करते हुए वारिसलीगंज लौट रहे थे. कुहासे के कारण फोरलेन पर बख्तियारपुर में चंपापुर के पास सड़क किनारे खड़े किसी वाहन में पीछे से कार ने जोरदार टक्कर मार दी. इससे डॉक्टर अभिषेक और स्वास्थ्यकर्मी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मौत की खबर के बाद अस्पताल कर्मियों ने शोक व्यक्त किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है