लेंगुरा पंचायत की सरपंच के परिवार पर जानलेवा हमला, पांच लोग घायल

सरपंच के घर पर चढ़कर किया हमला

By Prabhat Khabar News Desk | May 12, 2024 11:06 PM
an image

नवादा कार्यालय.

रंगदारी की डिमांड पूरी न करने पर दबंगों ने सरपंच समेत पति, बेटा, बेटी और भतीजा पर जानलेवा हमला किया है. इस हमले में महिला सरपंच समेत पांच सदस्य बुरी तरह से घायल हो गये हैं. सभी को परिजनों ने आनन-फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां अस्पताल में तैनात चिकत्सक द्वारा सभी का इलाज जारी है. पीड़ित महिला सरपंच के पति संजय राजवंशी ने बताया कि रजौली प्रखंड के तारगिर में मनरेगा के तहत पैन की सफाई का काम किया जा रहा था. गांव के ही सूरज कुमार ने सरपंच रिंकू देवी से रंगदारी की मांग की थी. डिमांड नहीं पूरा करने पर दबंगों ने घर पर चढ़ कर परिवार के साथ बेरहमी से पिटाई की है. रजौली के लेंगुरा पंचायत की महिला सरपंच रिंकू देवी ने कहा कि हमले में उनका एक हाथ तोड़ दिया है. पति संजय कुमार का सिर फाड़ दिया है. बेटा सन्नी कुमार का भी सिर फाड़ दिया गया है. बेटी सुनंदा कुमारी भी घायल है और भतीजा अंकित कुमार का एक हाथ को तोड़ दिया गया है. पीड़ित संजय राजवंशी ने तारगिर गांव के सूरज कुमार, सनु कुमार, विक्रम कुमार, गुलशन कुमार, सरयू राजवंशी, लाला राजवंशी और मुकेश कुमार पर घर पर चढ़ कर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है. फिलहाल सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में तैनात चिकित्सक द्वारा जारी है. इस मामले में पुलिस को बयान दर्ज कराया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version