Nawada News : बारिश से शहर की सड़कों पर कीचड़ व जलजमाव, चलना मुश्किल

Nawada News : जलजमाव के कारण परीक्षार्थियों को आवागमन में हुई परेशानी

By Prabhat Khabar News Desk | August 21, 2024 2:37 AM

Nawada News : जिले में बारिश से मौसम भले ही सुहाना हो गया है. किसान भी खुश हैं और खेती के काम पूरे मुस्तैदी से जुट गये हैं. लेकिन, इस बारिश से शहर की स्थिति नारकीय हो गयी है. सड़कों पर कीचड़ पसरा हुआ है. लिहाजा पैदल यात्रियों को सड़क पर चलने में काफी कठिनाई हो रही है. कई स्थानों पर बारिश का पानी भी जमा हो गया है. ऐसे में उस स्थान से गुजरने के दौरान कोई वाहन गुजर गया, तो कपड़े पर गंदे पानी का छींटा पड़ना तय है.

नगर के मेन रोड में सब्जी बाजार, स्टेशन रोड, हरिश्चंद्र स्टेडियम रोड, साहेब कोठी रोड सहित कई स्थानों पर जलजमाव व कीचड़ पसरे रहने के कारण राहगीरों का पैदल चलना दूभर हो गया है. वही, कई इलाके में जलजमाव भी देखने को मिल रहा है. खासकर निचले इलाकों में झील सा नजारा देखने को मिल रहा है. जिससे मच्छरों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है.

Nawada News : बीमारी का बढा खतरा

गंदगी के कारण विभिन्न प्रकार की बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है. लोगों ने इस समस्या से निजात दिलाने की मांग की है. लोगों का कहना है कि इन दिनों नगर परिषद योजनाबद्ध तरीके से काम नहीं कर रही है. इसके चलते इस प्रकार की समस्याओं का सामना लोगों को करना पड़ रहा है. बारिश में शहर की सफाई में कोताही बरती गयी. जबकि शहर में सफाई को लेकर प्रत्येक दिन लाखो रुपये खर्च किये जा रहे है. इसके बावजूद शहर के कई रोड में कीचड़ व जलजमाव हो गया है.

रविवार को बारिश के बाद जलजमाव को लेकर सिपाही परीक्षा में आये परीक्षार्थी को सुबह में सड़कों पर भारी मशक्कत करनी पड़ी. कई परीक्षार्थी को जलजमाव के कारण साहब कोठी रोड से गुजरने के दौरान अपने जूते को हाथ में रखना पड़ा और इन्हें जलजमाव के कारण यह भी नहीं पता चल रहा था कि रोड में गड्ढा कितना है. इसी तरह से मेंन रोड की पूरी सड़कें कीचड़मय हो गयी है.

इस रोड में रक्षाबंधन को लेकर काफी भीड़ रहती है. इस सड़क में खासकर महिलाओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कुछ इलाकों में बारिश होने के बाद नालियों की सफाई करायी गयी. इससे कुछ कचरा सड़क पर पसर गया, तो कुछ कचरा वापस नाली में ही चला गया शेष बचे थोड़े कचरे को कर्मी हटा सके.

Also Read : Nawada News : मुजफ्फरपुर में लड़की से बलात्कार के बाद हत्या के खिलाफ में निकाला प्रतिवाद मार्च

Next Article

Exit mobile version