जनसुराज की बैठक में पार्टी का गठन व संविधान को लेकर हुई चर्चा

छोटा शेखपुरा स्थित रॉयल पैलेस मैरेज हॉल में हुई बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | September 8, 2024 10:17 PM

नरहट. जिले के नरहट प्रखंड अंतर्गत छोटा शेखपुरा स्थित रॉयल पैलेस मैरेज हॉल में जनसुराज की संविधान सभा की बैठक हुई. बैठक में जिलेभर के सैकड़ों कार्यकर्ताओं व बुद्धिजीवियों ने भाग लिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जनसुराज के मुख्य प्रवक्ता व संविधान सभा के सदस्य मसीहउद्दीन ने की. संचालन जनसुराज विचार मंच के जिला संवाद सारथी अजय कुमार ने किया. बैठक में जनसुराज के संविधान के प्रारुप पर विचार-विमर्श हुआ. राज्य के विभिन्न प्रखंडों में सभी संस्थापक सदस्यों से राय लेकर बहुमत के आधार पर संविधान बनाने के लिए विचार किया जा रहा है. संविधान सभा की बैठक हिसुआ प्रखंड से प्रारंभ होने के बाद दूसरी बैठक नरहट प्रखंड में आयोजित की गयी. बैठक में लोगों की राय को केंद्रीय समिति तक पहुंचाने के लिए संविधान समिति के सदस्य मसीहउद्दीन, इंद्रदेव कुशवाहा, उदय शंकर सिंह, सरला सिन्हा, जिला पर्षद सदस्य रंजीत कुमार चुन्नू, गोपाल कृष्ण आदि मौजूद थे. बैठक में संविधान के प्रारूप के छह विषय पर राय ली गयी. इसमें संविधान की प्रस्तावना, दल का नाम और निशान, दल की सदस्यता, दल की संरचना और काम-काज, सांगठनिक चुनाव और चुनाव प्रक्रिया पर राय ली गयी. बैठक में युगल किशोर राम, राजेंद्र मांझी, सीताराम यादव, नसीम अंसारी, प्रतिमा भट्ठ, अखिलेश यादव, सनाउल्ल रहमान आदि ने विचार दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version