अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गये एनएचएम कर्मी, पांच माह से नहीं मिल रहा वेतन

एएनएम ने कहा-मांग पूरी होने तक हड़ताल जारी रहेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 6, 2024 10:58 PM

गोविंदपुर.

विभिन्न मांगों को लेकर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के संविदा कर्मचारी अपने कार्यों को स्थगित कर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये. अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने को लेकर कर्मियों ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ निशीकांत कुमार को उनके कार्यालय में एक ज्ञापन सौंपा है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को दिये गये ज्ञापन में एनएचएम कर्मियों की मांग समान कार्य समान वेतन, स्थायीकरण, दूर-दूर आंगनबाड़ी केंद्रों पर पैदल चलकर जाना पड़ता है ,जिसमें हमें किसी प्रकार की सुविधा नहीं मिल पाती है. कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. इस परिस्थिति में किसी भी प्रकार का एफआरएएस (एप) के द्वारा अपने कार्य करते हुए अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं कर पायेंगे. पांच महीने से एनएचएम कर्मियों को वेतन नहीं मिलने के कारण बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. इसलिए इन सभी अपनी समस्याओं को लेकर छह जुलाई 2024 शनिवार से अपने कार्यों को स्थगित कर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. इस अवसर पर एएनएम ने कहा कि हड़ताल तब तक जारी रहेगी, जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं की जाती है. पूरी तरह से कामकाज बंद रखेंगे. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर निशीकांत कुमार ने बताया कि एनएचएम के संविदा कर्मी एएनएम के द्वारा दिए गए ज्ञापन की स्वीकृति के लिए जिला मुख्यालय कार्यालय को उपलब्ध करा दिया गया है. इस दौरान एएनएम अंकिता कुमारी, अस्मिता कुमारी, निशा कुमारी, रुबी कुमारी, डॉली कुमारी, प्रियंका कुमारी, आशा कुमारी, संध्या कुमारी, प्रियंका कुमारी, रेणु कुमारी, अस्मिता कुमारी, मधु सिंहा, शोभा कुमारी, साधना कुमारी, गीता बंसल, सुनीता कुमारी आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version