आठ में तीन मामलों का हुआ निष्पादन
सदर अनुमंडल में लगा जनता दरबार
नवादा नगर. राज्य सरकार के नियम अनुसार भूमि विवाद के मामलों को हर हाल में निबटारा करने का आदेश दिया गया है. इसे लेकर हर शनिवार यानी महीने में चार दिन सीओ की अध्यक्षता में नगर थाने में भूमि विवाद के मामले निबटाये जा रहे हैं. इसके बाद महीने में दो बार सदर अनुमंडल कार्यालय में भूमि विवाद का मामला को निबटारा करना है. इसी को लेकर सदर अनुमंडल पदाधिकारी अखिलेश कुमार ने बुधवार को भूमि विवाद को लेकर जनता दरबार लगाया. इसमें कुल आठ मामले आये. इसके बाद दो मामले को ऑन स्पॉट निबटा दिया गया. एक मामले को सिविल कोर्ट भेजा गया. बाकी पांच मामले को अगले तारीख में निबटाया जायेगा. मामले निबटाने के बाद सदर एसडीओ अखिलेश कुमार ने बताया कि. जमीन विवाद से संबधित मामलों के निष्पादन की समीक्षा आज किया गया है. एसडीओं ने अनुमंडल क्षेत्र के थानों में शनिवार को लगने वाले जनता दरबार में भूमि विवाद के मामलों से संबधित अधिकारियों को भूमि विवाद शिविर में दिये गये आवेदन पर अमल ससमय करने की बात कही. एसडीओ ने कहा कि अगर शिविर में जमीन विवाद के निबटारे के मामले में दोनो पक्ष तैयार नहीं होते हैं, तो उसपर 144 धारा का पालन करते हुए कार्रवाई की अनुशंसा की जाए. उन्होंने विभिन्न थानों में लंबित मामलों को जल्द निबटाने का निर्देश दिया. एसडीओ ने बताया की थाना स्तर पर इस तरह का शिविर लगाने का मकसद है कि इस विवाद का निबटारा असानी से किया जा सके. इस तरह के शिविर में कई मामले का निबटारा किया जा चुका है. सभी थानाध्यक्ष को भूमि विवाद शिविर में दिये आवेदनों पर सीओ के साथ मिलकर इसके निष्पादन की बात कही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है