अपने-अपने घरों पर लगाएं तिरंगा झंडा : डीएम
तिरंगा यात्रा में शामिल हुए डीएम-एसपी व अन्य वरीय अधिकारी
नवादा कार्यालय. हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत मंगलवार को तिरंगा यात्रा निकाली गयी. डीएम आशुतोष कुमार वर्मा व एसपी अंब्रीश राहुल के नेतृत्व में निकाली गयी तिरंगा यात्रा में सैकड़ों लोग शामिल हुए. तिरंगा यात्रा समाहरणालय परिसर से प्रारंभ होकर भगत सिंह चौक निकाली गयी. जिलाधिकारी ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान से नयी पीढ़ी के साथ-साथ देश के सभी लोगों में देश व राष्ट्रीय घ्वज के प्रति गौरव और सम्मान बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि 15 अगस्त के अवसर पर लोग अपने-अपने घरों पर, कार्यालयों में तिरंगा फहराएं और तिरंगे के साथ सेल्फी लेकर सोशल मीडिया अकाउंटस व www.Harghartiranga.com वेबसाइट पर अवश्य अपलोड करें. भगत सिंह चौक पर स्थापित स्वतंत्रता सेनानी शाहिद भगत सिंह की मूर्ति पर जिला पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त के साथ में अन्य पदाधिकारियों ने माल्यार्पण किया. तिरंगा यात्रा के अवसर पर प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय नवादा, गांधी इंटर विद्यालय नवादा के छात्र उपस्थित हुए. साथ ही जिला क्रिकेट संघ के सभी सदस्य व खिलाड़ी, जिला एथेलेटिक एशोसिएशन के सभी खिलाड़ी, जिला हैंडबॉल के खिलाड़ी व गांधी इंटर विद्यालय नवादा के स्कॉट एवं गाइड के छात्र सम्मिलित हुए. डीएम आशुतोष कुमार वर्मा ने नवादावासियों से अपील की कि नवादा जिलेवासियों के अलावा सभी संस्थान, संगठन इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर ’’हर घर तिरंगा’’ कार्यक्रम में अवश्य भाग लें. तिरंगा यात्रा में सम्मिलित हों. इस अवसर पर आप अपने घरों, कार्यस्थलों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराएं. तिरंगा यात्रा में डीडीसी, एडीएम, एसडीओ, गोपनीय प्रभारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, प्रभारी जिला जन संपर्क पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, कला व सांस्कृति पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ-साथ जिले के सभी पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है