नवादा कार्यालय. नगर थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर एक कबाड़ दुकान से चोरी का सामान बरामद करने के साथ चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया है कि मकान बनाने के दौरान कुछ लोहे के मटेरियल सहित अन्य सामान की चोरी की शिकायत मिल रही थी. पुलिस अनुसंधान में थाना क्षेत्र के प्रसाद बिगहा स्थित एक कबाड़ी दुकान में छापेमारी की गयी. इस दौरान चोरी के लोहे सहित एक कटर मशीन, एक वाइवलेटर मशीन के साथ घरेलू बर्तन बरामद किये गये. वहीं, पुलिस ने कबाड़ी दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में गिरफ्तार कबाड़ी दुकानदार की निशानदेही पर अलग-अलग ठिकाने से तीन अन्य आरोपितों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आरोपित की पहचान नगर थाना क्षेत्र के प्रसाद बिगहा निवासी शैलेश कुमार के बेटे प्रिंस कुमार, स्व दशरथ साव के बेटे आकाश कुमार व हिसुआ थाना क्षेत्र के उड़सा गांव निवासी सूरज सिंह के बेटे आयुष कुमार, गोविंदपुर के बेला गांव निवासी जितेंद्र कुमार के बेटे जीवन कुमार के रूप में हुई है. नगर थाने के थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित की चोरी में संलिप्ता सहित अन्य बीएनसी धाराओं के अंतर्गत मामले दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है