4162 सर्विस वोटरों में से अबतक 47 ने किया मतदान

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने नगर भवन में किया सर्विस वोटिंग का निरीक्षण

By Prabhat Khabar News Desk | April 12, 2024 10:15 PM

4162 सर्विस वोटरों में से अबतक 47 ने किया मतदान

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने नगर भवन में किया सर्विस वोटिंग का निरीक्षण

फोटो

कैप्शन- निरीक्षण करते डीएम प्रशांत कुमार सी.एच.

प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय

नवादा डीएम-सह-डीईओ प्रशांत कुमार सी.एच. ने नगर भवन, नवादा में चल रहे पोस्टल वैलेट मतदान प्रक्रिया का औचक निरीक्षण किया. नगर भवन, नवादा में चार जिलों यथा गया, शेखपुरा, जमुई एवं औरंगाबाद के लिए मतदान किया जा रहा था. जिसमें वैसे कर्मी जो चुनावी से संबंधित कार्याें में नवादा जिले में कार्यरत हैं, उनके द्वारा नगर भवन, नवादा में पोस्टल वैलेट के द्वारा विधिवत प्रक्रिया से मतदान किया जा रहा था. निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि पोस्ट वैलेट के नोडल पदाधिकारी-सह-जिला अवर निबंधक, नवादा उपस्थित थे एवं मतदान कार्याें का निरीक्षण कर रहे थे. मतदान को लेकर सुरक्षा की पुख्ता इंतजाम किये गये थे. सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे.

कुल सर्विस वोटरों की संख्या है 4162, अबतक 47 ने किया मतदान

क्षेत्र में कुल सर्विस वोटरों की संख्या 4162 है, जिसमें से अबतक 47 सर्विस वोटर पोस्टल बैलेट के जरिये मतदान कर चुके हैं. आधिकारिक तौर पर मिली जानकारी के अनुसार पोस्टल बैलेट के जरिये मतगणना के दिन तक जारी रहेगी. पोस्टल सर्विस वोटर के रूप में वैसे वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग करते है जो नवादा लोकसभा के वोटर तो हैं लेकिन सेना या अन्य सरकारी सर्विस के कारण स्थानीय निर्वाचन क्षेत्र से दूर अपनी नौकरी करते हैं.

Next Article

Exit mobile version