22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा की उपलब्धियों को घर-घर तक पहुंचाएं और सदस्य बनाएं : सांसद

नवादा नगर मंडल में सदस्यता अभियान की हुई शुरुआत

नवादा कार्यालय. भारतीय जनता पार्टी नवादा नगर मंडल का सदस्यता अभियान 2024 का शुभारंभ शहर के आर्य समाज मंदिर के प्रांगण में हुआ. नगर अध्यक्ष रौशन कुमार आर्य की अध्यक्षता व भाजयुमो जिलाध्यक्ष अभिजीत कुमार सिन्हा के संचालन में सदस्यता अभियान की शुरुआत की गयी. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नवादा लोकसभा के सांसद विवेक ठाकुर मौजूद थे. सर्वप्रथम भारत माता के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर वंदे मातरम गीत गाकर कार्यक्रम की शुरूआत की गयी. मुख्य अतिथि सांसद विवेक ठाकुर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही देश का लोकतात्रिक पार्टी है, भाजपा ही देश को परम वैभव पर ले जायेगी. भाजपा का देश व्यापी सदस्यता अभियान चल रहा है. आपलोग भी भाजपा का सदस्य बनकर भाजपा को मजबूत करें. आप सभी लोग के सहयोग से ही आज भाजपा देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चहुंमुखी विकास कर रही है. नवादा में भी फोरलेन बना. इससे लोग मात्र दो घंटे में पटना पहुंच रहे हैं. नवादा में बहुत जल्द रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण होने वाला है़ 15 सितंबर से नवादा से होकर वंदे भारत ट्रेन चलने लगेगा. आप लोग एक साथ बाबा बैद्यनाथ धाम और काशी विश्वनाथ का दर्शन कर सकेगें. आपलोगो से आग्रह है आपलोग स्वयं भाजपा का सदस्य बने और साथ में लोगों से मिलकर 100 सौ सदस्य बनाये. जिलाध्यक्ष अनिल मेहता ने कहा की नवादा जिले में सदस्यता अभियान पूरे जोर से चल रहा है. आप सभी नवादा नगर मंडल में भी घर-घर जाकर अधिक से अधिक सदस्य बनाये. शहर में टोली बनाकर लोगोें को पार्टी का सदस्य बनाये. आपलोगों की मेहनत से नवादा जिला सदस्यता में पूरे बिहार में अग्रणी रहेगा. जिला सदस्यता प्रभारी अरविंद कुमार गुप्ता ने कहा कि भाजपा का सदस्यता पर्व कार्यक्रम छह वर्ष पर किया जाता है. सदस्यता कार्यक्रम को अभियान के रूप में लेकर करना है. नवादा जिला भाजपा का सभी 25 मंडल में सदस्यता अभियान शुरू हो गया है. इसी निमित आज नवादा नगर मंडल में आप सबों की उपस्तिथि में शुरुआत की गयी. नवादा नगर मंडल में तीन सदस्यीय सदस्य प्रभारी का टोली बनायी गयी है, जिसमें राधे श्याम चौधरी, राजेश कुमार आर्य, शिवरानी केसरी शामिल है. आप सभी नगर के सभी मुहल्लों के घरों में जाकर 8800002024 नंबर मिस्ड कॉल कराकर भाजपा का सदस्य बनाएं. आज की मेहनत से आनेवाला विधानसभा चुनाव में हम नवादा नगर से भाजपा को जीत दिला सकते है. मौके पर अरविंद गुप्ता, निवर्तमान जिलाध्यक्ष संजय कुमार मुन्ना, पूर्व जिलाध्यक्ष शशिभूषण बबलू ने भी अपनी बातें रखीं. नगर अध्यक्ष रौशन कुमार आर्य ने मुख्य अतिथि सांसद विवेक ठाकुर सहित कार्यकर्ताओं को धन्यवाद ज्ञापित किया. कार्यक्रम में चिकित्सा मंच के संयोजक डॉ महेश कुमार, जिला उपाध्यक्ष प्रताप रंजन, विनोद कुमार भोली, जिला कोषाध्यक्ष विश्वास सिंह, नगर महामंत्री महावीर चंद्रवंशी, मनोज गुप्ता, राजेश कुमार, गुलशन कुमार, अजीत शंकर, आर्य सिंह, पंकज नारायण, रिंकी बरनवाल, उमेश बरनवाल, मुन्ना प्रसाद, राजेंद्र प्रसाद, अर्जुन प्रसाद आदि लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें