Loading election data...

अफवाह फैलाने वालों व अश्लील हरकत करनेवालों से सख्ती से निबटा जायेगा : डीएम

जिले के 60 संवेदनशील व 52 अतिसंवेदनशील स्थलों पर पुलिस बलों की तैनाती

By Prabhat Khabar News Desk | October 3, 2024 10:16 PM

नवादा कार्यालय. दुर्गापूजा 2024 पर्व को शांतिपूर्ण व भाईचारे के वातावरण में मनाने के लिए शांति समिति व अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक डीएम आशुतोष कुमार वर्मा व एसपी अभिनव धीमान की संयुक्त अध्यक्षता में हुई. इस दौरान बैठक में डीएम ने कहा कि पर्व-त्याहारों के दृष्टिकोण से नवादा जिला संवेदनशील रहा है. दुर्गापूजा तीन से 12 अक्त्तूबर तक निर्धारित है. रावण वध को शांतिपूर्ण ढ़ंग से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने अभूतपूर्व सुरक्षा व्यवस्था की है. उन्होंने एसडीओ को निर्देश दिया कि विसर्जन जुलूस के मार्ग का भौतिक सत्यापन ससमय कर लें. सभी पूजा पंडालों के आयोजकों को शर्तों के अधीन कार्य करना होगा. बिना लाइसेंस के जुलूस की अनुमति नहीं होगी. सरकार के मानक का संचालन करना अनिवार्य होगा. डीजे पर प्रतिबंध रहेगा, अस्त्र-शस्त्र का प्रयोग नहीं होगा. सोशल मीडिया पर पैनी नजर रहेगी. मूर्ति की ऊंचाई 20 फुट व पंडाल की ऊंचाई 40 फुट से अधिक नहीं हो. मेले में ट्रैफिक व्यवस्था संधारण करने के लिए अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिये. बच्चे और वृद्धजनों की पॉकेट में पता व मोबाइल नंबर लिखकर जरूरी डाल दें: डीएम श्री वर्मा ने कहा कि मेले के अवसर पर काफी भीड़ लगने की संभावना है. मेले में प्रायः बच्चे और वृद्धजनों के भूल जाने की समस्या आती है. उन्होंने कहा कि सभी अभिभावक अपने-अपने बच्चों और वृद्धजनों के पैकेट में पूरा पता और मोबाइल नंबर लिखकर डालना न भूलें. इससे यदि कोई बच्चा, वृद्धजन रास्ता भटक जाते हैं, तो उन्हें जिला प्रशासन उनके मोबाइल नंबर और पते के माध्यम से उनके घरों तक पहुंचाने के लिए हर संभव कदम उठायेगा. मेले में अपने-अपने बच्चों का हाथ न छोड़ें. भीड़- वाले स्थलों पर जिला प्रशासन के द्वारा सिविल ड्रेस में महिला व पुलिस बलों की काफी संख्या में प्रतिनियुक्ति की जा रही है. छतों के उपर से भी निगरानी की जायेगी. अफवाह फैलाने वाले व अश्लील हरकत करने वाले व्यक्तियों पर सख्ती से निबटा जायेगा. शहर की ट्रैफिक पर भी रहेगा ध्यान एसपी अभिनव धीमान ने कहा कि सभी पूजा पंडालों में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जा रही है. शहर की ट्रैफिक पर भी ध्यान रहेगा. संवेदनशील स्थलों पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी. उन्होंने जिला स्तरीय शांति समिति के सदस्यों से दुर्गापूजा मेले में कंधे से कंधे मिलाकर कार्य करने की अपील की. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया की मॉनेटरिंग की जायेगी. बाइकर्स पर पैनी नजर रहेगी, जिसके लिए स्पेशल ड्राइव चलायी जायेगी. डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. जिले में 237 पूजा समितियों को निर्गत किया गया है लाइसेंस सदर एसडीओ अखिलेश कुमार ने कहा कि इस वर्ष नवादा अनुमंडल अंतर्गत 144 पूजा समितियों को लाइसेंस दिया गया है. अनुमंडल पदाधिकारी रजौली ने बताया कि रजौली अनुमंडल अंतर्गत 93 पूजा समितियों को लाइसेंस दिया गया है. इस तरह जिले में कुल 237 पूजा समितियों को लाइसेंस दिया गया है. सभी पूजा समितियों को निर्देश दिया गया है. प्रत्येक पूजा पंडाल में दो प्रवेश द्वार व दो निकास द्वार रहेंगे, इसमें पुरूष व महिला के लिए अलग-अलग व्यवस्था की जायेगी. साथ ही प्रत्येक पूजा पंडाल पर चार सीसीटीवी कैमरा लगाना सुनिश्चित करें. पूजा समिति के आयोजकों व पदाधिकारियों के नंबर की सूची पूजा पंडाल में चिपकाया जायेगा. किसी भी अप्रिय घटना से बचाव के लिए बालू, पानी आदि की व्यवस्था किये जाने का निर्देश दिया गया. इसके अतिरिक्त सांस्कृतिक कार्यक्रम की अनुमति के लिए सूचना पूर्व ही देनी होगी. डीएम ने बताया कि सभी आवश्यक स्थलों पर, जिसमें 60 संवेदनशील व 52 अतिसंवेदनशील स्थलों पर पर्याप्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. प्रत्येक जुलूस का वीडियोग्राफी करायी जायेगी. सिविल सर्जन ने बताया कि स्वास्थ्य से संबंधित सेवा 24×7 उपलब्ध करायी जायेगी. शांति समिति के सदस्यों ने दुर्गा पूजा के अवसर पर शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए अपना-अपना सुझाव साझा दिये. जिसे जिला पदाधिकारी के द्वारा सुना गया व आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. बैठक में वार्ड पार्षद अध्यक्ष पिंकी कुमारी, सिविल सर्जन, अपर समाहर्त्ता, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नवादा सदर, हिसुआ, पकरीबरावां, रजौली, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ-साथ अधिकारी और जिला स्तरीय शांति समिति के सम्मानित सदस्य आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version