भीषण गर्मी में नगर पंचायत में प्याऊ की व्यवस्था नदारद, लोग परेशान

42 से 44 डिग्री तक पहुंच रहा तापमान

By Prabhat Khabar News Desk | April 21, 2024 10:55 PM

रजौली.

नगर पंचायत क्षेत्र में भीषण गर्मी में कहीं भी प्याऊ की व्यवस्था नहीं की गयी है. इससे बाजार में खरीदारी करने आये हर वर्ग के व्यक्तियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. जबकि दिन के 9 बजे से ही तापमान का पारा चढ़ने लगता है और दोपहर तक चरम स्थिति में पहुंच जाता है. बीते दिनों से नगर पंचायत क्षेत्र में दिन में औसतन 42 से 44 डिग्री तापमान रह रहा है. इस माह में शादी-विवाह का सीजन भी जोरों पर है. लोग दिन व दोपहर में बच्चों संग अपने-अपने घर जा रहे हैं. वहीं लोग चिलचिलाती धूप में भी साग-सब्जी व फल फूल से लेकर कपड़े,बर्तन आदि खरीदने को मजबूर हैं. भीषण गर्मी के इस दौर में पेयजल की महती आवश्यकता है. प्याऊ के अभाव में लोगों को बाजार से पानी खरीदकर प्यास बुझानी पड़ रही थी. पिछले वर्षों में प्याऊ की व्यवस्था अप्रैल का महीना शुरू होते ही हो जाती थी. लेकिन इस बार गर्मी ने अपने तेवर मार्च माह से ही दिखाने शुरू कर दिए ,जिससे राहगीरों को अब रास्तों में ही प्यास की जरूरत महसूस होने लगी. अप्रैल माह खत्म होने वाला है. पारा भी 44 डिग्री के ऊपर पहुंच गया है,लेकिन अभी तक बाजार क्षेत्र में प्याऊ नहीं खुला है. घर से बाहर निकले लोग पानी नहीं मिलने से प्यास बुझाने के लिए बोतल खरीद रहे हैं. गर्मी के दिनों में राहगीरों को राहत देने नगर पंचायत के साथ ही सामाजिक संगठन और विभिन्न संस्थानों द्वारा सड़क के किनारे जगह-जगह प्याऊ की व्यवस्था की जाती थी,जिससे चिलचिलाती धूप और गर्मी से परेशान राहगीर इन प्याऊ पर आकर अपना गला तर कर प्यास बुझाते थे. लेकिन इस बार इतनी तेज गर्मी पड़ने के बाद भी शहर में एक भी प्याऊ की व्यवस्था नहीं की गई है और जिम्मेदार जनप्रतिनिधि एवं पदाधिकारी कुछ भी कहने को तैयार नहीं है.

Next Article

Exit mobile version