गंगटा में नल-जल की पानी टंकी बंद, मचा हाहाकार
थर पंचायत अंतर्गत गंगटा गांव में लगा नलजल की पानी टंकी कई दिनों से बंद है
नरहट (नवादा)
. पुंथर पंचायत अंतर्गत गंगटा गांव में लगा नलजल की पानी टंकी कई दिनों से बंद है. इसके चलते ग्रामीणों के समक्ष पेयजल संकट उत्पन्न हो गया है. ग्रामीण श्रवण चौधरी, राजकुमार राम, गोरेलाल यादव, सिधेश्वर राजवंशी, राजेश राजवंशी ने बताया कि बिजली की टंकी में खराबी के चलते करीब 15 से 20 दिनों से पानी टंकी बंद है. इससे ग्रामीणों के घरों में पानी नहीं पहुंच रहा है. इसके चलते लोगों के बीच पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गयी है. भीषण गर्मी के कारण जलस्तर काफी नीचे जाने से लोगों के घरों में लगे चापाकल, तो पहले हो सूख गये थे. चापाकल बंद होने पर लोग नलजल कर पानी से अपनी प्यास बुझा रही थी. अब नल-जल भी बंद हो जाने से लोग पानी के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं. ग्रामीणों ने बताया कि इसके लिए पीएचइडी को शिकायत के बाद भी नलजल की टंकी को ठीक नहीं किये जाने से ग्रामीणों में नराजगी है. ग्रामीणों ने सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए पानी टंकी को जल्द चालू कराने की मांग की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है