नवादा कार्यालय. स्वास्थ्य केंद्र पर टीकाकरण की सुविधा मिलेगी. काशीचक प्रखंड के बिरनामा व खखरी गांव स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर शुक्रवार को प्रतिरक्षण केंद्र का शुभारंभ मुखिया सरस्वती देवी ने फीता काट कर किया. मुखिया ने कहा कि भारत सरकार व राज्य सरकार के संयुक्त प्रयास से गांव में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के माध्यम से चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है. यह सराहनीय पहल है. चिकित्सा पदाधिकारी डॉ जीवेश कुमार ने सरकार के स्वास्थ्य योजनाओं को संयुक्त तरीके से संचालित करने के का निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि राज्य स्वास्थ्य समिति के निर्देशानुसार प्रत्येक सोमवार मंगलवार व गुरुवार को केंद्र पर सप्ताह में तीन दिन टीका कार्यक्रम संचालित होगा. मौके पर आने वाले सभी लाभार्थियों को टीकाकरण का लाभ मिल सकेगा. साथ ही साथ उन्होंने केंद्र पर बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करायी जाने की बात कही. उन्होंने कहा टीकाकरण के लिए आशा कार्यकर्ता व एएनएम के सहयोग से यह कार्यक्रम सफल होगा इसके लिए दोनों जवाब दे होंगे. इस मौके पर आठ बच्चों एवं दो गर्भवती माता को टीकाकरण दिया गया. मौके पर राजेंद्र प्रसाद, टूना महंतों, आशुतोष कुमार, विक्रम कुमार सहित अन्य लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है