आठ से 10 घंटे मिल रही बिजली, लो वोल्टेज से नहीं चल रहे पंखे व कूलर

बोरिंग नहीं चलने से जलापूर्ति की समस्या

By Prabhat Khabar News Desk | July 28, 2024 10:29 PM

रजौली़

नगर मुख्यालय समेत प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों बिजली की अघोषित कटौती व लो वोल्टेज के कारण ग्रामीणों की परेशानी बढ़ गयी है. बिजली विभाग की लापरवाही के कारण उमेश भरी गर्मी से ग्रामीणों को राहत नहीं मिल रही है. इससे लोगों में रोष है. पुरानी बस स्टैंड, बजरंगबली चौक, हरदिया, घसियाडीह, धमनी, छतनी सहित अन्य कई गांवों में लगभग 15 दिनों से अघोषित बिजली कटौती व लो वोल्टेज की समस्या से आम लोग जूझ रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि उक्त गांव में बिजली कर्मचारियों की लापरवाही के चलते परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. आये दिन जर्जर तारों के टूटने से बिजली आपूर्ति में बाधा उत्पन्न हो रही है. बिजली नहीं मिलने से किसानों की फसलों की सिंचाई नहीं हो पा रही है. पिछले कई माह से गांव में लो वोल्टेज व बिजली कटौती के कारण जहां बिजली के पंखे व अन्य उपकरण कूलर, फ्रीज आदि नहीं चल रहे हैं. वहीं, अत्यधिक गर्मी के कारण रात के समय लोग ठीक से सो नहीं पा रहे हैं.शाम होते ही लो वोल्टेज की परेशानी:उमस भरी गर्मी में ग्रामीणों को पिछले 15 दिनों से शाम होते ही कम वोल्टेज में बिजली आपूर्ति की जा रही है. इसके कारण ग्रामीण क्षेत्रों में समस्या उत्पन्न हो रही है. जहां शाम ढलते ही बिजली होने के बाद भी अंधेरा कायम रहता है. घरों में लो वोल्टेज के कारण पंखा कूलर व फ्रीज समेत अन्य बिजली की उपकरण शोभा की वस्तु बनकर रह जाती है. कर्मियों के दिनों में बिजली खपत बढ़ने के साथ ही लो वोल्टेज की समस्या और बढ़ गयी है. यही कारण है कि ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. घरों में कम वोल्टेज की बिजली रहने के कारण पानी के लिए मोटर नहीं चल पा रहा है .गांव में मात्र आठ से 10 घंटे की बिजली आपूर्ति:

ग्रामीण सुरेश यादव,अशोक साव, दिलीप यादव ने कहा कि क्षेत्र के विभिन्न गांव में बिजली आपूर्ति में कमी होने से किसानों की धान व अन्य फसलों की सिंचाई नहीं हो पा रही है. साथ ही अन्य कार्यों में परेशानी हो रही है. गांव में प्रत्येक दिन मात्र आठ से 10 घंटे ही बिजली आपूर्ति की जा रही है. ग्रामीण संबंधित अधिकारियों से लो वोल्टेज व कम बिजली आपूर्ति की शिकायत कर चुके हैं, लेकिन समस्या जस से तस बनी हुई है.क्या कहते हैं अधिकारी

बिजली विभाग के जेइ भुवनेश्वर प्रसाद ने कहा कि पावर ग्रिड से ही लो वोल्टेज की समस्या है. इसके करण लोगों को लो वोल्टेज का सामना करना पड़ रहा है. उमस भरी गर्मी में ग्रिड पर काफी लोड बढ़ने के कारण लो वोल्टेज की समस्या आ रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version