राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सपनों को पूरा करने की ली शपथ

स्वच्छता शपथ दिलाकर महात्मा गांधी के सपनों को साकार करने की अपील

By Prabhat Khabar News Desk | September 15, 2024 5:36 PM
an image

नवादा कार्यालय. स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत हिसुआ प्रखंड में स्थानीय बीडीओ देवेंद्र कुमार सिंह के निर्देशन में स्वच्छता पखवारा चलाया गया. इस योजना के तहत एक पेड़ मां के नाम, स्वच्छता अभियान, जनसंवाद कार्यक्रम, मानव शृंखला जैसे कार्यक्रम चलाये जायेंगे. इसी कड़ी में प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय हिसुआ में स्वच्छता अभियान चलाया गया. साथ ही शपथ दिलायी गयी. इस दौरान रिया, परी, शिवानी, अनु अपने आस-पास स्वच्छ रखने की शपथ ली. कार्यक्रम में 100 छात्राओं ने भाग लेकर महात्मा गांधी जी के सपने को साकार करने का संकल्प लिया. स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत कार्यक्रम में विद्यालय प्रभारी प्राचार्य मीरा कुमारी, प्रखंड सवावन्यक आशुतोष कुमार, संतु कुमार, स्वच्छता ग्राही गौतम कुमार, मो आलम, शिक्षक उमाशंकर राजवंशी, अंजू कुमारी, निगम, राजीव गौरव, अनिल कुमार आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version