आजीवन शिक्षक के हित में काम करते रहे रघुनंदन बाबू

आठवीं पुण्यतिथि पर उनके योगदान को लोगों ने किया याद

By Prabhat Khabar News Desk | September 10, 2024 5:05 PM

नवादा सदर. आजीवन शिक्षक के हित में रघुनंदन प्रसाद यादव काम करते रहे. अराजपत्रित शिक्षक संघ के संस्थापक सदस्यों में शामिल स्वर्गीय रघुनंदन प्रसाद यादव को उनकी आठवीं पुण्यतिथि पर याद किया गया. लोगों ने उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण करके आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि सत्येंद्र मिडिल स्कूल में प्रधानाध्यापक के रूप में इन्होंने विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा देने के साथ ही शिक्षक संघ के नेता के रूप में शिक्षक हित में आजीवन काम किया. पशु चिकित्सक डॉ अनिल कुमार निर्झर ने उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर चर्चा करते हुए कहा कि उनका अविस्मरणीय योगदान शिक्षा के क्षेत्र में रहा है. नवादा जिला शिक्षक संघ जिस मजबूती के साथ खड़ा है़ उसकी नींव रखने का काम रघुनंदन प्रसाद यादव ने की थी. इनके द्वारा किये गये कार्य आज भी लोग गर्व के साथ में याद करते हैं. कार्यक्रम में भावभीनी श्रद्धांजलि देने व उनकी आत्मा की शांति के लिए कई लोग पुण्यतिथि कार्यक्रम में शामिल हुए. डॉ अनिल कुमार निर्झर के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में चपरेहट के सुखदेव प्रसाद यादव, पूर्व मुखिया बांधी पंचायत उमेश प्रसाद यादव, पैक्स अध्यक्ष तेयार राम बच्चन यादव, पूर्व मुखिया तेयार भोलू मुखिया, जगतपुर के शैलेंद्र यादव, विक्की कुमार, अखिल भारतीय यादव संघ के अध्यक्ष उमेश यादव आदि ने फूलमाला चढ़कर उनको याद करते हुए श्रद्धांजलि दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version