बंद घर का ताला तोड़कर चोरों ने उड़ायी लाखों की संपत्ति
दुकानदारों ने बाजार बंद कर जताया विरोध, जेपी चौक किया जाम
कौआकोल. सर्दी के मौसम आते ही कौआकोल में चोरों का आतंक बढ़ गया है. कौआकोल थाना मुख्यालय स्थित बाजार समेत ग्रामीण क्षेत्रों में चोरों के आतंक से लोगों की नींद उड़ गयी है. एक मोटर बांडिंग दुकान से लाखों रुपये का सामान चोरी का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ है, कि अज्ञात चोरों ने एक मिठाई दुकान का ताला तोड़कर सोना व चांदी के बेशकीमती आभूषण समेत लाखों रुपये चोरी कर लिये. बताया जाता है कि कौआकोल बाजार निवासी मिठाई दुकानदार सत्येंद्र प्रसाद उर्फ संतोष सिंह ने घर में ताला बंद करके अपने रिश्तेदार के पास गये हुए थे. इस बीच सोमवार की देर रात में अज्ञात चोरों ने उनके घर के मुख्य दरवाजा का ताला तोड़कर घर के रूम में रखे बक्शा का ताला तोड़कर सोना-चांदी के जेवर समेत लाखों रुपये नगदी की चोरी कर लिया है. चोरी की बढ़ती घटना से लोगों में पुलिस के प्रति काफी नाराजगी देखी जा रही है. इस घटना के विरोध में दुकानदारों ने मंगलवार को अपनी-अपनी दुकानें बंद कर कौआकोल बाजार स्थित जेपी चौक पर प्रदर्शन किया. बाजार विकास समिति के अध्यक्ष राहुल शुक्ला ने बताया कि बाजार में लगातार चोरी की बढ़ रही घटनाएं से दुकानदार काफी चिंतित हैं. उन्होंने प्रशासन से स्थाई रूप से बाजार में चौकीदार की प्रतिनियुक्ति करने तथा रात में पुलिस गश्ती तेज करने की मांग की है. पुलिस प्रशासन के हस्तक्षेप व शीघ्र ही चोरों की गिरफ्तारी सुनिश्चित कराने के आश्वासन के बाद आक्रोशित दुकानदारों द्वारा प्रदर्शन को समाप्त किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है