कदमकुआं चौक पर ट्रैफिक पुलिस नहीं रहने से रोज लगता है जाम

स्टेशन रोड, गोला रोड, पंपू कल रोड और सोनार पट्टी रोड जाम से परेशान रहते है राहगीर

By Prabhat Khabar News Desk | June 18, 2024 11:22 PM

नवादा नगर. शहर में स्टेशन रोड कदम कुआं चौक से लेकर सोनार पट्टी, लाल चौक तक इन दिनों जाम की समस्या फिर बढ़ने लगी है. शहर के इन मार्गों पर लग रहे भीषण जाम से आमलोग हलकान रहते हैं. वाहन चालकों को दो मिनट की दूरी तय करने में आधा घंटा से पौन घंटा तक का समय लग जा रहा है. इस बीच ट्रैफिक पुलिस भी अपनी जवाबदेही सही से नहीं निभा पा रही हैं. मंगलवार को नगर के स्टेशन रोड, गोला रोड कदमकुआं चौक, सोनार पट्टी से लेकर लाल चौक तक जाम की वजह से लोग परेशान रहे. इसका मुख्य कारण नवादा रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के आने के समय हजारों यात्री उतरकर अपने गंतव्य की ओर जाते हैं. इसी समय सुबह के 9:00 बजे से लेकर दिन के 12:00 बजे तक यह रोड लगातार जाम रहता है, फिर भी यातायात पुलिस को कभी भी इस समस्या पर कोई हल अब तक नहीं निकाल पाये हैं. जब तक कदमकुआं चौक के पास ट्रैफिक पुलिस को नहीं दिया जाता है, तब तक दोपहर और शाम में जाम की समस्या बनी रहेगी. सुबह नौ बजे से बाद से ही लगना शुरू हो जाता है जाम: लाल चौक, सोनार पट्टी, कदमकुंआ गौला रोड चौक और शाम सात बजे के बाद मेन रोड में भयंकर जाम लग जाता है. घंटों तक रह-रहकर जाम लग रहा था. वाहन चालक से लेकर पैदल चलने वाले लोग इस जाम के चलते परेशान दिखते हैं. महिलाएं व बच्चे जो भी बाजार के लिए जाते हैं, वे सभी जाम में फंस जाते हैं. सोनार पट्टी रोड पर जाम इस कदर लगा हुआ था कि आमलोग भी जाम से निबटने में परेशान थे. ऐसे में जरूरत इस बात की है कि जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन जाम से निबटने को लेकर सख्ती दिखाये. अवैध पार्किंग से लेकर फुटपाथी दुकानदारों को सड़क से दूर रख कर शहर में सड़कों पर वाहनों का परिचालन सामान्य रखा जाये. रात में नो इंट्री खत्म होने के समय से पहले बड़े वाहनों का आवागमन मेन रोड से शुरू हो जाता है. इससे शहर के पूरा मेन रोड में जाम की स्थिति बनी रहती है. क्या कहते हैं पदाधिकारी सदर एसडीओ अखिलेश कुमार ने कहा कि बहुत जल्द नगर पर्षद समेत एक टीम गठित की जायेगी. पुलिस प्रशासन फिर से जाम की समस्या पर अभियान निकालकर इसको दुरुस्त करेगा़ क्या कहते हैं ट्रैफिक इंस्पेक्टर दो दिन के अंदर कदम कुआं चौक पर एक ट्रैफिक पुलिस बहाल कर दी जायेगी. इसके पहले स्टेशन रोड और सोनार पट्टी रोड में सड़क किनारे किये गये अतिक्रमण, सड़क पर अवैध पार्किंग से वाहनों को हटाकर जुर्माना वसूला जायेगा. इसके बाद ट्रैफिक नियम का सख्ती से पालन किया जायेगा. मृत्युंजय कुमार, ट्रैफिक इंस्पेक्टर कैसे निबटा जाये जाम की समस्या से – चौक-चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस पूरी जवाबदेही के साथ अपनी ड्यूटी करें – शहर में पहले से चयनित वन-वे मार्ग को सख्ती से लागू कराया जाये – वाहन चालक, बाइक सवार आपाधापी करने के बजाय, अपनी ही लेन में चलें – फुटपाथी दुकानदार अपनी दुकाने सड़क के नीचे लगाएं, प्रशासन का सहयोग करें – सड़क या इसके किनारे अवैध पार्किंग में खड़ी गाड़ियों पर शिकंजा कसा जाये -शहर में प्रजातंत्र चौक, इंदिरा चौक, भगत सिंह चौक, विजय बाजार, लाल चौक की पुलिस सजगता से ड्यूटी करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version