सात से आठ घंटे गुल रही बिजली, गर्मी से बेहाल रहे लोग

बिजली की आंखमिचौनी से उपभोक्ता परेशान

By Prabhat Khabar News Desk | June 1, 2024 5:55 PM
an image

अकबरपुर. प्रखंड में क्षमतावृद्धि के बावजूद उपभोक्ताओं को बिजली की बेहतर सप्लाइ नहीं मिला पा रही है. फाॅल्ट, ट्रिपिंग और कटौती ने उपभोक्ताओं लोगों की नींद छीन ली है. भीषण गर्मी के बीच बिजली कटौती से लोगों की मुश्किलें बढ़ गयी हैं. अंधाधुंध कटौती के कारण गर्मी में राहत नहीं मिल पा रही है. शहरी इलाकों में 24 और गांवों में 18 घंटे बिजली देने का आदेश खोखला साबित हो रहा है. शनिवार को अघोषित कटौती और ट्रिपिंग ने खूब रुलाया. सात से आठ घंटे तक बिजली कटने से लोग पसीना पोछते रहे. पिछले कई दिनों से आसमान से आग बरस रही है. गर्मी बढ़ने के साथ ही बिजली ने उपभोक्ताओं को परेशान कर दिया है. कभी लाइनों में ब्रेकडाउन तो कभी फाल्ट से उपभोक्ताओं को चेन नहीं मिल रहा है. बिजली कटौती और ट्रिपिंग से हाल-बेहाल हो गया है. शहर से लेकर देहात क्षेत्रों तक यही हाल है. हालांकि पावर हाउस की ओर से 2023-24 के तहत क्षमतावृद्धि और जर्जर लाइनों को बदलने का काम किया जा रहा है. इसके बाद भी सप्लाई में सुधार नहीं हुआ है. प्रखंड में अघोषित बिजली कटौती से लोग परेशान हैं. इसमें लो-वोल्टेज की समस्या भी शामिल है. जेइ संजीव कुमार ने बताया कि लाइनों को बदलने और क्षमतवृद्धि का काम जारी है. गर्मी बढ़ने पर लोड दुगुना हो गया है .पीक ऑवर में ज्यादा दिक्कत हो रही है. ऐसे में उपभोक्ताओं से संयम बनाए रखने की अपील की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version