21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कौआकोल प्रखंड को पूर्ण साक्षर बनाने का लिया संकल्प

विश्व साक्षरता दिवस पर छात्राओं ने निकली प्रभातफेरी

कौआकोल. विश्व साक्षरता दिवस पर रविवार को शिक्षा विभाग के निर्देश पर प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान कई विद्यालयों में प्रभातफेरी निकाल कर लोगों को अनिवार्य रूप से साक्षर होने की अपील की गयी. कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, कौआकोल के वार्डन साधना सिंह व लेखापाल अजीत कुमार सुमन के नेतृत्व में छात्राओं ने प्रभातफेरी निकाल प्रखंड को जल्द से जल्द पूर्ण साक्षर बनाने का संकल्प लेने की लोगों से अपील की. प्रखंड के बापू इंटर विद्यालय पांडेयगंगौट में प्रभारी प्राचार्य अजय कुमार, गायत्री बालिका इंटर विद्यालय में प्रभारी प्राचार्य संदीप कुमार, इंटर विद्यालय कौवाकोल में प्रभारी प्राचार्य श्याम कुमार वर्मा के नेतृत्व में प्रभातफेरी निकाली गयी. जबकि मध्य विद्यालय कौआकोल में प्रधानाध्यापक इंद्रदेव दास व कन्या मध्य विद्यालय में प्रधानाध्यापक अवध कुमार पासवान के नेतृत्व में प्रभातफेरी, चित्रकला, रंगोली व निबंध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. बता दें कि विश्व स्तर पर आम लोगों को जागरूक करने के लिए साक्षरता दर बढ़ाने के उद्देश्य 1965 में प्रति वर्ष आठ सितंबर को विश्व साक्षरता दिवस पालन करने का संकल्प लिया गया था. वर्ष 1966 से विश्व साक्षरता दिवस समारोह की शुरुआत की गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें