22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जरूरतमंदों के लिए हमेशा तैयार रहते थे जनसेवक जेहल प्रसाद यादव

आठवीं पुण्यतिथि पर उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर हुई चर्चा

नवादा कार्यालय. जरूरतमंद लोगों के लिए हमेशा तैयार रहने और उनकी मदद को तत्पर रहने वाले लोगों में जनसेवक स्वर्गीय जेहल प्रसाद यादव सबसे अग्रणी थे. उक्त बातें जनसेवक नेता जेहल प्रसाद की आठवीं पुण्यतिथि पर कही गयीं. पथरा इंग्लिश गांव स्थित उनके भव्य स्मारक स्थल पर पुण्यतिथि आयोजित की गयी. पूर्व श्रम राज्यमंत्री राजबल्लभ प्रसाद के पिता जेहल प्रसाद यादव अपने जीवन काल में लोगों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहते थे. राजबल्लभ प्रसाद के सौजन्य से आयोजित पुण्यतिथि समारोह की अध्यक्षता व संचालन वरिष्ठ समाजसेवी अनिल प्रसाद सिंह ने किया. समारोह को सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने जेहल प्रसाद के व्यक्तित्व व कृतित्व को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी. कार्यक्रम की मेजवानी करते हुए विधायक विभा देवी व एमएलसी अशोक कुमार ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया. वहीं, स्व जेहल प्रसाद के बताये गये रास्ते पर निरंतर चलते रहने का संकल्प दुहराया. इस अवसर पर रजौली विधायक प्रकाशवीर, जिला परिषद अध्यक्ष पुष्पा कुमारी, हिसुआ विधायक नीतू सिंह, जिला परिषद उपाध्यक्ष निशा चौधरी आदि ने जेहल बाबू की आदमकद प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी. इन अतिथियों ने अपने संबोधन में जेहल बाबू को महान विभूति और गरीबों का रहनुमा बताया. उनके सामाजिक सरोकारों को उद्धृत करते हुए समाजसेवी मथुरा प्रसाद ने कई संस्मरण सुनाये. मौके पर महेंद्र यादव, सुरेंद्र यादव, अवधेश प्रसाद, संजय भारती, शशिभूषण शर्मा, अर्जुन सिंह, जिला पार्षद वीणा देवी, दशरथ प्रसाद, सुरेंद्र यादव, तौकीर शहंशाह, सोनू सिन्हा, राजू सिन्हा, दिपु साव, पंकज साव, जितेंद्र साव समेत सैकड़ों की संख्या में जनप्रतिनिधि और समाज सेवी शामिल रहे. स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन

पुण्यतिथि के अवसर पर स्व जेहल प्रसाद बीएड कॉलेज के सभाकक्ष में भव्य चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया गया. जिसमें जिले के दर्जन भर नामचीन चिकित्सकों द्वारा लगभग 500 मरीजों का मुफ्त इलाज, जांच के साथ आवश्यक दवाएं दी गयीं. चिकित्सकों में डॉ रवीश कुमार, नीरज कुमार, डॉ प्रेम सागर चौधरी, डॉ गिशु स्वेता, डॉ प्रेम प्रकाश, डॉ शैलेंद्र कुमार यादव, डॉ केपी सिंह, डॉ महेश कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें