9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरनवाल जाति को ओबीसी में शामिल करने को लेकर एकजुट हुए लोग

20 अक्त्तूबर को पटना के गर्दनीबाग में धरना-प्रदर्शन करने का लिया निर्णय

रजौली. बरनवाल जाति को ओबीसी में शामिल कराने को लेकर बिहार भ्रमण अभियान के तहत रविवार की रात रजौली के बरनवाल जाति के गणमान्य लोगों की बैठक हुई. रजौली के केजीएस मैरेज हॉल में आयोजित बैठक में बरनवाल जाति को ओबीसी में शामिल कराने को लेकर समाज के लोगों ने बैठक कर विचार-विमर्श किया. बैठक में मगध प्रमंडल के जदयू नेता सह गया के व्यवसायी राजू बरनवाल ने बजरंग दल के पूर्व जिला संयोजक जितेंद्र प्रताप जीतू समेत कई नामी-गिरामी लोगों की उपस्थिति में कहा कि इस समय बरनवाल समाज जागरूकता के अभाव में राजनीतिक परिदृश्य पर हाशिए पर खड़ा है. इसके कारण बरनवाल जाति को केंद्र व राज्य सरकार की ओर से जारी सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है. लिहाजा उपलब्ध सुविधाओं का लाभ लेने के लिए बरनवाल जाति के लोगों को एकजुट होकर राजनीतिक लड़ाई लड़नी होगी, ताकि उन्हें उनका अधिकार मिल सके. उन्होंने कहा कि बिहार में वैश्य समाज में एक बहुत बड़ा वर्ग बरनवाल जाति के व्यवसायियों का है. आर्थिक जगत में बड़ी हस्ती कहलाने के बावजूद भी व्यवसायियों के साथ-साथ बरनवाल जाति के लोग सुविधाओं का लाभ लेने में काफी पिछड़े हैं. बरनवाल समाज के व्यवसायियों का एक बहुत बड़ा वर्ग, जो राजनीतिक स्तर पर हर बार के चुनाव में चाहे वह लोकसभा हो या विधानसभा, उसमें अपनी सक्रिय भागीदारी निभाते हैं. बावजूद बरनवाल समाज के लोगों को उनके अधिकार की सुविधा नहीं मिल पाती है. ऐसे में बिहार भ्रमण कर बिहार के एक-एक जिले में बरनवाल समाज के लोगों के साथ संपर्क कर और अपने परिवार को त्याग कर उनके अधिकारों को दिलाने के लिए बैठक कर एकजुटता बनाने के लिए कृतसंकल्प हैं. इसके लिए 20 अक्त्तूबर को बरनवाल समाज के लोगों के द्वारा बरनवाल को ओबीसी में शामिल कराने के लिए पटना के गर्दनीबाग में एकदिवसीय धरना-प्रदर्शन किया जायेगा. बावजूद अगर ओबीसी में बरनवाल समाज को शामिल करने की उनकी मांगे केंद्र व राज्य सरकार के द्वारा पूरी नहीं की जाती है, तो वे लोग अपनी मांगों को सरकारों के समक्ष पूरी सख्ती से उठाने के लिए दिसंबर महीने में पटना के बापू सभागार में बिहार के बरनवाल जाति के सभी लोग एक साथ इकट्ठा होकर बैठक कर बरनवाल जाति को ओबीसी में शामिल कराने के लिए अपना निर्णय लेंगे. उन्होंने कहा कि बिहार में जितनी भी जातियां हैं, उन सभी जातियों की सात उपजातियां हैं. इसलिए वे बरनवाल जाति से जुड़े होने के कारण मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री से अनुरोध करते हैं कि बरनवाल जाति को अन्य समाज की भांति ही उनका अधिकार दिलाते हुए उन्हें भी ओबीसी में शामिल करने की पहल करें. मौके पर रजौली के बरनवाल समाज के संरक्षक दिलीप लाल, बरनवाल नवयुवक सेवा समिति के अध्यक्ष धनंजय कुमार उर्फ धन्नू, सचिव संजय कुमार बबलू, उपाध्यक्ष बिनोद आर्य, शंकर लाल, सुरेन्द्र लाल, केशर प्रसाद उर्फ प्रकाश, संजय कुमार, संतोष कुमार, शैलेंद्र कुमार अकलू, अजीत लाल, अशोक कुमार सक्सेना, धीरज कुमार आर्य, उमाशंकर प्रसाद उर्फ लड्डू लाल, अमित कुमार मिट्ठू समेत बरनवाल जाति के दर्जनों गणमान्य लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें