डीएम ने अभिलेखागार में एक अतिरिक्त काउंटर बनाने का दिया आदेश
खबर का असर : खबर छपने के बाद डीएम ने किया निरीक्षण
नवादा नगर. जिले में विशेष सर्वे को लेकर समाहरणालय स्थित अभिलेखागार में प्रत्येक दिन 500 से भी अधिक ग्रामीण आवेदन लेकर पहुंच रहे हैं. इसके कारण समाहरणालय में काफी भीड़ जुटी रहती है. इससे अभिलेखागार के प्रभारी प्रशाषी पदाधिकारी सहित अन्य कर्मियों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल भी तैनात की गयी है. इसे लेकर प्रभात खबर में छह सितंबर को प्रमुखता से खबर को प्रकाशित की गयी थी. खबर प्रकाशित होने के बाद जिला अधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा ने अभिलेखागार कार्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे. निरीक्षण के दौरान उन्होंने बताया कि भीड़ काफी आ रही है. अभिलेखागार में काउंटर एक ही है. इसके चलते आवेदकों को परेशानी झेलनी पड़ रही है. इसलिए अभिलेखागार में उन्होंने आदेश दिया की काउंटर की संख्या बढ़ाई जाये, ताकि आवेदकों की परेशानी दूर की जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है